नितिन कामथ Zerodha के सह संस्थापक ने क्रिप्टो निवेशकों को आगाह किया, एसेट्स खतरे में पड़ सकते है

नितिन कामथ Zerodha के संस्थापक ने क्रिप्टो निवेशकों को आगाह किया, एसेट्स खतरे में पड़ सकते है

कॉइनबेस (coinbase) के शेयरों जो अमेरिका के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज (crypto exchange) है उसमें लगातार गिरावट आ रही है | अप्रैल 2021 में आईपीओ की लॉन्चिंग के बाद से इसमें 78 फीसदी की गिरावट आई है | एक्टिव यूजर्स और बिक्र घटने की वजह से कॉइनबेस को पहली तिमाही में 48 करोड़ डॉलर का घाटा हुआ है |

नितिन कामत (Nithin Kamath) ब्रोकरेज फर्म जेरोधा (Zerodha) के संस्थापक ने एक बार फिर से भारतीय क्रिप्टो निवेशकों को आगाह किया है | उन्होंने कहा है कि अमेरिकी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज कॉइनबेस ग्लोबल (Coinbase Global) के दिवालिया होने की स्थिति में निवेशकों की डिजिटल संपत्तियां खतरे में पड़ सकती है | कॉइनबेस ने हाल ही भारतीय बाजार से कारोबार समेटने की घोषणा की है |

नितिन कामत ने एक ट्वीट कर क्रिप्टोकरेंसी मार्केट पर फिर से निशाना साधा है | वे समय-समय पर क्रिप्टो में निवेश को लेकर निवेशकों को आगाह करते रहे हैं | उन्होंने भारतीय क्रिप्टो निवेशकों को कॉइनबेस में लगातार जारी गिरावट को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है |

ग्राहकों के एसेट्स पर खतरा

नितिन कामत ने अपने ट्वीट में कहा है, “कॉइनबेस के दिवालिया होने पर ग्राहकों का एसेट्स खतरे में पड़ सकते हैं | शेयर बाजार के निवेशकों के शेयर डिपॉजिटरी के पास एक डीमैट खाते में होते हैं निवेशकों के शेयर को ब्रोकर से जुड़ा कोई रिस्क नहीं होता है. वहीं क्रिप्टो एक्सचेंजेस में खतरा होता है.”

क्वॉइनबेस (coinbase) घाटे में है

पहली तिमाही में कॉइनबेस (Coinbase) के एक्टिव यूजर्स और बिक्री घटने की वजह से इसे 43 करोड़ डॉलर का घाटा हुआ है |

बाकी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज की तरह कॉइनबेस के लिए यह मुश्किल दौर है ट्रेडिंग वॉल्यूम गिरने से इसका रेवेन्यू घटा है | चौथी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2021) की तुलना में पहली तिमाही में एक्टिव मंथली यूजर्स की संख्या 19 फीसदी कम रही है विश्लेषकों को उम्मीद थी कि पहली तिमाही में 8 सेंट प्रति शेयर की आमदनी होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ अगर कॉइनबेस मुश्किल में फंसती है तो इसके ग्राहकों को बड़ी समस्या हो सकती है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *