अब बैंक में minimum charges रखने से पाए मुक्ति खुलवाए Zero Balance Account
Table of Contents
आज हम बात करेंगे जीरो बैलेंस (zero Balance) बैंक अकाउंट कौन-कौन से हैं, उनके Hidden charges क्या है? जीरो बैलेंस अकाउंट के एडवांटेजेस क्या है? सारी चीजें जानेंगे कौनसा बैंक अकाउंट बेस्ट रहेगा और इनके क्या फीचर्स है, बैंक अकाउंट एक पर्सन की बैंक की नीड पर डिपेंड करता है तो चलिए जानते हैं.
Indusland Bank –
इंडस्लैंड बैंक इस बैंक का इंटरेस्ट रेट सबसे ज्यादा है इसमें इनिशियली फंडिंग Rs10,000 रुपए की होती है लेकिन एक बार ओपन करवाने के बाद आप तुरंत Withdrawal करवा सकते हैं. उसके बाद अकाउंट जीरो बैलेंस अकाउंट की तरह ही काम करेगा इसमें कोई मेंटेनेंस चार्जेस नहीं लगेंगे और लाइफ टाइम जीरो बैलेंस अकाउंट रहेगा. यह बैंक फिक्स डिपॉजिट (FD) पर 6% का Interest Rate ऑफर करता है और सेविंग अकाउंट (saving account) पर 4% इंटरेस्ट रेट प्रोवाइड करता है.
Kotak Mahindra Bank –
कोटक महिंद्रा बैंक सेविंग अकाउंट (Saving account) पर 3.5% का इंटरेस्ट रेट ऑफर करता है और फिक्स डिपॉजिट (FD) पर 5.20% इंटरेस्ट रेट ऑफर करता है यह लाइफ टाइम जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट है और डेबिट कार्ड के लिए चार्जेस Rs 199 लगेंगे.
AU Small Finance Bank –
AU Small Finance Bank यह बैंक सेविंग अकाउंट पर 3.5% इंटरेस्ट रेट offer करता है और फिक्स डिपॉजिट (FD) पर 6.5% ऑफर करता है डेबिट कार्ड चार्जेस Rs177 लगता है.
FI Money & Jupiter Bank –
यह बैंक सेविंग अकाउंट (saving account) पर 2.5% का इंटरेस्ट रेट प्रोवाइड करता है और फिक्स डिपॉजिट (FD) पर 5.15% इंटरेस्ट रेट ऑफर करता है. Initial अकाउंट ओपनिंग चार्जेस zero रहता है. Debit card का चार्ज zero होता है. इन बैंक को हम नियो बैंक (NEO Bank) बोलते हैं. जिन बैंक की कोई ब्रांच नहीं होती है यह ऑनलाइन काम करते हैं. इन्हें हम नियो बैंक(NEO Bank) बोलते हैं. इनके पार्टनर बैंक होते हैं उनके पास पैसा जमा करवाते हैं जैसे इसका partner बैंक फेडरल बैंक (Federal Bank) है. यह सारा पैसा फेडरल बैंक के पास रखते हैं. आरबीआई की गाइडलाइन के अंदर काम करते हैं जिससे आपका पैसा सुरक्षित रहता है. दूसरे एटीएम से कैश Withdrawal कराने के 5 ट्रांजैक्शन monthly मिलती है.