UCO Bank को हुआ इतने करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा | UCO Bank Net Interest Rate Increase
UCO Bank को हुआ इतने करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा | UCO Bank Net Interest Rate Increase
यूको बैंक (UCO Bank) को 30 जून 2022 को खत्म हुई पहली तिमाही में 123.61 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले सरकारी बैंक का मुनाफा 21.41 % बढ़ा है। जून 2021 तिमाही में यूको बैंक को 101.81 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। हालांकि, मार्च 2022 तिमाही के मुकाबले जून 2022 तिमाही में टैक्स भुगतान के बाद मुनाफा (PAT) 60.40 % घट गया है। मार्च 2022 तिमाही में पीएटी 312.18 करोड़ रुपये था। फाइनेंशियल ईयर (FY) 2023 की पहली तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 1649.54 करोड़ रही जो कि पिछले साल की पहली तिमाही से 12.96 प्रतिशत ज्यादा है। पिछले साल बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 1460.23 करोड़ रुपये थी।
बैंक का ग्रॉस एनपीए हुआ कम
अगर एसेट क्वॉलिटी की बात करें तो चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए (नॉन-परफर्मिंग एसेट्स) 9,739.65 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान 11,321.76 करोड़ रुपये था। वहीं, पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में ग्रॉस एनपीए 10,237.43 करोड़ रुपये था। पर्सेंटेज टर्म्स में जून 2022 तिमाही में ग्रॉस एनपीए 7.42 % रहा, जो कि पिछले साल की समान अवधि के दौरान 9.37 % था।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक का नेट एनपीए 2.49 पर्सेंट रहा। पिछले साल की समान अवधि के दौरान यह 3.85 पर्सेंट था। वहीं, पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में नेट एनपीए 2.70 पर्सेंट था। जून 2022 तिमाही के दौरान बैंक के प्रोविजंस में तेज गिरावट आई है। जून तिमाही में प्रोविजंस 75.66 % की गिरावट आई। यूको बैंक के शेयर शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 2.39 फीसदी की गिरावट के साथ 11.84 रुपये पर बंद हुए हैं।