क्यूँ हुआ ट्विटर का बुरा हाल | क्यों मचाई एयरटेल ने धूम | Twitter | Airtel

क्यूँ हुआ ट्विटर का बुरा हाल | क्यों मचाई एयरटेल ने धूम | Twitter | Airtel

एयरटेल ने बॉश प्लांट में देश का पहला 5जी नेटवर्क स्थापित किया

भारतीय एयरटेल ने शुक्रवार को बैंगलुरु में बॉश ऑटोमोटिव इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट में देश के पहले निजी 5जी नेटवर्क का परीक्षण किया | एयरटेल ने ट्रायल स्पेक्ट्रम का उपयोग करते हुए बॉश की निर्माण सुविधा में quality सुधारने और परिचालन दक्षता बढ़ाने के लिए दो इंडस्ट्रियल ग्रेड यूज केस के जरिए लागू किया | कंपनी के सीईओ अजय चितकारा ने कहा कि हमारे पास देश के किसी भी हिस्से और किसी भी आकार के उद्यम के लिए कैप्टिव प्राइवेट नेटवर्क सोल्युशन देने के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा और विशेषज्ञता उपलब्ध है |

व्हइटओक केपिटल म्यूच्यूअल फंड (Whiteoak capital Mutual Fund) लॉन्च एनएफओ (New Fund Offer)

व्हइटओक केपिटल म्यूच्यूअल फंड (Whiteoak capital Mutual Fund) पहला इक्विटी एनएफओ (NFO) व्हइटओक केपिटल फ्लेक्सी कैप फंड लॉन्च किया है | यह खुली अवधि की डायनेमिक इक्विटी स्कीम है | यह निवेश के लिए 26 जुलाई तक खुला रहेगा | इसमें न्यूनतम 500 रूपए का निवेश कर निवेशकों के लिए दीर्घकालिक धन का सृजन करना है |

ट्विटर का हुआ बुरा हाल

दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क अगर ट्विटर का अधिग्रहण करते तो यह कॉर्पोरटे इतिहास की सबसे बड़ी खरीदारी हो सकती थी | अब यह सबसे कड़वे विवाद की शक्ल ले सकती है | ट्विटर (Twitter) के सामने बड़ी समस्याओं का अंबार है | विश्व का सबसे चर्चित सोशल मीडिया नेटवर्क होने के बावजूद ट्विटर बिज़नेस में कामयाब नहीं है |