ये म्यूच्यूअल फंड देंगे 3 गुना रिटर्न्स | Top 5 Mutual Fund to Invest in 2022
आज हम ऐसी आपको 5 schemes बताएंगे जिसमें इन्वेस्टमेंट करने पर आने वाले 5 सालों में पैसे को 3 गुना बढ़ा सकते है जानते है कौनसी है वो 5 स्टार रेटिंग वाली स्कीम्स? हम पिछले 2-3 महीनों से रेपो रेट के बारे में सुन रहे है सरकार ने रेपो रेट बढ़ा दी है इसकी वजह से कुछ mutual funds loss में जा रहे है तो चलिए जानते है ऐसे फण्ड रेपो रेट बढ़ने पर भी अच्छे रिटर्न्स दे रहे रहे और फंड्स को 5 सालों में 3 गुना बढ़ा सकते है.
Top 5 Mutual Fund to Invest in 2022
पहली scheme वो है जिसमें 5 सालों के लिए monthly SIP करने पर Annually 34 % का रिटर्न्स दे सकती है और lumpsum इन्वेस्टमेंट करने पर 23 % तक annually रिटर्न्स दे सकती है वो फण्ड है
1. Quant Infrastructure Fund –
इसकी करंट NAV लगभग 23 रूपए है इसमें minimum SIP 1000 रूपए से शुरू कर सकते है. इसका वर्ष 2022 में फंड साइज 621 करोड़ रूपए रहा है अगर हम इस फंड में 5 सालों के लिए Monthly SIP 5000 रूपए करवाते है तो इसकी वैल्यू 6.5 रूपए हो जाएगी और Lumpsum इन्वेस्टमेंट 5 सालो के लिए 1 लाख रूपए करने पर इसकी वैल्यू 3 लाख रूपए तक हो जाएगी। इस फंड का expense ratio है 0. 67% है जो की काफी अच्छा है.
दूसरी scheme है monthly SIP 5 सालों के लिए करवाने पर 30 % Annual रिटर्न मिल सकते है और lumpsum करवाने पर 20 % तक annually return मिल सकते है. वो फंड है

2. PGIM MID CAP Fund –
इसकी करंट NAV है 50 रूपीस और minimum SIP 1000 रूपीस तक कर सकते है. वर्ष 2022 में इसका फंड साइज 6000 करोड़ रूपए रहा है. अगर हम इसमें 5 साल तक 5000 रूपए की Monthly SIP करते है तो इसकी वैल्यू 6 लाख रूपए तक हो जाएगी। और अगर Lumpsum इन्वेस्टमेंट करते है 1 लाख की तो इसकी वैल्यू 2.5 लाख तक हो जाएगी। इस फंड का expense ratio है 0. 45 % ये भी बहुत अच्छा है.

तीसरा ऐसा फंड है जिसमें monthly SIP करने पर 24 % annual रिटर्न्स और lumpsum इन्वेस्टमेंट करने पर 16 % एनुअल रिटर्न्स मिल सकते है. इस फंड का नाम है –
3. SBI Contra Direct Fund –
इसकी करंट NAV है 231 रूपए और इसमें मिनिमम SIP 500 रूपए से शुरू कर सकते है. वर्ष 2022 तक इस फण्ड का साइज 5300 करोड़ रहा है. अगर इसमें Monthly SIP 5000 रूपए 5 साल तक करते है तो इसकी वैल्यू 5. 8 लाख रूपए हो जाएगी और Lumpsum इन्वेस्टमेंट करते है 1 लाख की 5 साल तक तो इसकी वैल्यू 2 लाख तक हो जाएगी। इस फंड का expense ratio है 1.20% जो की बाकि फंड से काफी ज्यादा है.
एक ऐसा फण्ड है जिसमें Monthly SIP करने पर 22 % का Annual रिटर्न्स और lumpsum investment करने पर 19 % annual रिटर्न्स मिल सकता है. Fund का नाम है
4. MIRAE ASSET TAX SAVER FUND –
इसकी करंट NAV 35 रूपए है. इसमें Minimum SIP 500 रूपए तक करवा सकते है और 2022 में इसका फंड साइज 12,615 करोड़ रूपए तक रहा. अगर Monthly SIP करते है 5000 रूपए तक की 5 सालो के लिए तो इसकी वैल्यू 5 लाख तक हो सकती है और Lumpsum इन्वेस्टमेंट करते है तो इसकी वैल्यू 2.15 लाख हो जाएगी। इसका expense ratio 0.57% है.
ये ऐसा फंड है जिसमें SIP करवाने पर Annually 21 % रिटर्न्स और lumpsum इन्वेस्टमेंट करने पर annually 19% तक रिटर्न्स मिल सकता है वो फण्ड है
5. Axis Mid Cap Fund –
इसकी करंट NAV 78 रूपए है. इसमें Minimum SIP 5000 रूपए तक करवा सकते हो. इसका फंड साइज है 18,676 करोड़ रूपए। अगर इसमें 5000 की Monthly SIP करवाते है तो 5 साल में इसकी वैल्यू 5 लाख हो जाएगी और lumpsum इन्वेस्टमेंट करते है 1 लाख रूपए की तो 5 साल में इसकी वैल्यू 2.36 लाख रूपए हो जाएगी। इस फंड का expense ratio है 0. 51 % ये एक अच्छा expense ratio है.
ये फण्ड रेपो रेट बढ़ने पर भी अच्छे रिटर्न्स दे रहे है और फंड को 5 सालों में 3 गुना बढ़ा सकते है.
आप इन्वेस्टमेंट करने से पहले एक बार रिसर्च कर ले.
