SBI के बेस्ट 3 म्यूच्यूअल फंड स्कीम करेगा मालामाल | Top 3 SBI Mutual Fund 2022
SBI के बेस्ट 3 म्यूच्यूअल फंड स्कीम करेगा मालामाल | Top 3 SBI Mutual Fund 2022

इंडिया का सबसे बड़ा फंड हाउस जो कि ऑलमोस्ट 6 lakh करोड के assets को मैनेज करता है इस fund house के मुख्य टॉप म्युचुअल फंड स्कीम्स जिसमें SIP या lumpsum इन्वेस्टमेंट से हम करोड़पति बन सकता है.
अगर हम एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual fund) में इन्वेस्टमेंट करने की सोचें तो AUM (Asset Under Investment) इंडिया का सबसे बड़ा फंड हाउस है जो कि 6 lakh करोड के assets को मैनेज करता है एसबीआई के कुछ म्यूच्यूअल फंड्स ने कुछ सालों में अच्छी परफॉर्मेंस दी है आज हम उसी के बारे में बात करेंगे.
एसबीआई के Top 3 म्यूचल फंड स्कीम (Mutual fund scheme)
1. SBI Bluechip Fund
यह लार्जकैप कैटेगरी(Large Cap) में आता है. Large Cap फंड्स का मतलब होता है यह म्यूच्यूअल फंड अपने पैसे large मार्केट कैप वाली कंपनी या टॉप 100 वाली कंपनी में ही इन्वेस्ट करती है.
⮚Large cap company less vokatile होती है.
⮚इसका फंड साइज है ₹31,442 करोड़ रुपए.
⮚इसकी करंट NAV है ₹61 रुपए इसका एक्सपेंस रेशों (Expense ratio) है 0.94%
⮚इसके पास रिटर्न देखते हैं तो इसने लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट में काफी अच्छी रिटर्न्स दिए हैं और शार्ट टर्म में कभी एवरेज और लो रिटर्न्स भी दिए हैं.
⮚इसके 1 year एवरेज रिटर्न है 17%
⮚3 साल का एवरेज रिटर्न है 16.4%
⮚10 year का एवरेज रिटर्न है 16%
इक्विटी सेक्टर एलोकेशन देखते हैं तो इसकी मेजर होल्डिंग्स एचडीएफसी बैंक (HDFC) में है जिसका weightage है 7.8%
⮚आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) में इसका weightage है 7.2%
⮚इंफोसिस लिमिटेड जिसका weightage 5.4% है.
⮚इस फंड का फाइनैंशल सेक्टर में 28% की होल्डिंग्स है.
⮚ऑटोमोबाइल सेक्टर में 12% की होल्डिंग है.
⮚टेक्नोलॉजी में 11% की
अगर इसके यूनिट 1 साल से पहले निकालते हैं तो exit load 1% होता है अगर 1 साल के बाद निकालते हैं तो exit load नहीं देना होता.
उदाहरण
Monthly SIP – ₹10,000
Average Returns – 20%
Duration – 20 years
Corpus – ₹3 Cr 16 lakh
इसमें रिस्क भी है आप रिस्क को जरूर कैलकुलेट करके देखें.

2. SBI small Cap Fund
स्मॉल कैप ऐसी कंपनी में इन्वेस्ट करती है जो मार्केट में कंपनी 250 के नीचे रैंक करती है इसमें रिस्क भी बहुत ज्यादा होता है.
एसबीआई स्मॉल कैप फंड का करण साइज है ₹12,097 करोड़.
⮚इसका करंट NAV है ₹110
⮚इसका एक्सपेंस ratio है 0.4%
⮚इसका एक साल का एवरेज रिटर्न है 29.9% इसका 3 साल का एवरेज रिटर्न है 26.8% इसका 10 साल का रिटर्न है 25.5%
इसकी इक्विटी सेक्टर एलोकेशन क्या है ? इसकी मेजर होल्डिंग्स शीला ग्रुप (Sheela group) में है इसका इसकी वेटेज है 4.6% है.
⮚वेदांत फैशन (Vedant Fashion) जिसका वेटेज है 4.5%
⮚ब्लू स्टार जिसका वेटेज है 3.8%
⮚कैपिटल सेक्टर में 17.1% का वेटेज है. केमिकल्स में 12.5% का और इसी तरह बाकी सेक्टर में इसका वेटेज है.
⮚ इसका मिनिमम एसआईपी (Minimum SIP) अमाउंट ₹500 है और मिनिमम लमसम (lumpsum) अमाउंट ₹5000 है.
अगर इसके यूनिट 1 साल से पहले निकालते हैं तो 1% का Exit load देना होगा और 1 साल के बाद कोई एग्जिट लोड नहीं होगा.
उदाहरण के लिए
Monthly SIP – ₹10,000
Average Returns – ₹25%
Duration – 20 years
Corpus – 6 crore 85 lakh

3. SBI Focused Equity Fund
यह ऐसा फंड है जिसमे maximum 30 स्टॉक्स रख सकते हैं इसके कारण इसका रिस्क भी हाई हो जाता है लेकिन कभी-कभी ये हाई रिटर्न्स देते हैं. इन्हें फ्लैक्सिकैप (Flexi Cap) कहा जाता है यानी diversity के चांसेस हाई होते हैं.
⮚इसका कारण फंड साइज है ₹24,706 करोड रुपए.
⮚इसकी करंट NAV है ₹232 रुपए
⮚इसका एक्सपेंस ratio है 0.68%
इसके पास्ट एक्सपीरियंस की बात करें तो इसने शॉर्ट टर्म (short-term) और लॉन्ग टर्म(long term) दोनों में अच्छे रिटर्न्स दिए है. इसका एवरेज रिटर्न की बात करें तो 1 year का एवरेज रिटर्न 24.9% है
⮚इसका 3 साल का एवरेज रिटर्न है 18.7%
⮚10 साल का एवरेज रिटर्न है 17.93%
⮚ इसका 65.59% लार्ज कैप और 34. 31% मिड कैप में इन्वेस्ट किया गया है.
⮚इसकी मेजॉरिटी होल्डिंग है मुथूट फाइनेंस में वेटेज है 6.6%
⮚आईसीआईसीआई में वेटेज है 5.7% एसबीआई का वेटेज है 5.4%
⮚इस फंड का फाइनेंस सेक्टर में 29% का वेटेज है.
⮚सर्विसेज में 12.08% और हैल्थ केयर में 11.99%
अगर इसकी इाज़त units 1 साल से पहले sell कर देते हैं तो एग्जिट लोड देना होता है वही 1 साल के पहले नही करते हैं तो exit load देना नहीं पड़ेगा.
उदाहरण के लिए
Monthly SIP -₹10,000
Average Returns – 30%
Duration – 20 year
Corpus – ₹15 crore 32 lakh