TCS, Hero Motocorp, Gemini Edibles Business News in Hindi
TCS, Hero Motocorp, Gemini Edibles Business News in Hindi
जून तिमाही में टीसीएस का मुनाफा 5 % बढ़कर 9478 करोड़ रूपए हुआ
देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस का मुनाफा जून तिमाही में 5. 2 % बढ़कर 9,478 करोड़ रूपए हो गया | बीते साल इसी अवधि में कंपनी ने 9,031 करोड़ रूपए का मुनाफा कमाया था | तिमाही आधार पर मुनाफा 4. 82 % घटा है | तीन महीने में 14,136 नई भर्तियां अप्रैल से जून के बीच टीसीएस से 14,136 नए कर्मचारी जुड़े | इसके साथ ही कंपनी के कर्मचारियों की कुल संख्या बढ़कर 6.06 लाख से उप्पर निकल गई |
8 रूपए का अंतरिम लाभांश देगी कंपनी चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी करने के साथ ही टीसीएस ने अंतरिम लाभांश की भी घोषणा की | कंपनी के बोर्ड ने एक रूपए मूल्य वाले प्रति इक्विटी शेयर पर 8 रूपए लाभांश देने का फैसला किया है | इसकी रिकॉर्ड डेट 16 जुलाई और पेमेंट डेट 3 अगस्त है |
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 14 माह के निचले स्तर पर पहुंच गया है | डॉलर की तुलना में रूपए को गिरने से बचाने के लिए आरबीआई द्वारा डॉलर बेचने से यह गिरावट के साथ 588.3 अरब डॉलर (46. 6 लाख करोड़ रुपए ) रह गया |
Hero Motocorp: हीरो मोटोकॉर्प ने पेश की नई टेक्नोलॉजी वाली पैशन XTech कंपनी के मुताबिक, इसमें फर्स्ट इन सेगमेंट प्रोजेक्टर एलईडी हैंडलैम्प, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फूल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एसएमस और कॉल अलर्ट, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ़ जैसी खूबिया है | पैशन XTech का ड्रम वेरिएंट 75,290 रूपए में और डिस्क वैरिएंट 79120 रूपए में 5 साल की वरंटी के साथ उपलब्ध है |
Gemini Edibles : जेमिनी एडिबल्स ने कारोबार के विस्तार की बनाई योजना खाद्य तेल का कारोबार करने वाली जेमिनी एडिबल्स एंड फैट्स इंडिया लिमिटेड (जीईएफ इंडिया) ने तमिलनाडु के अलावा छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में कारोबार विस्तार की योजना बनाई है |