टाटा म्यूच्यूअल फण्ड ने लॉन्च किया हाई रिटर्न वाला फंड | Tata Mutual Fund Launch High return fund
टाटा म्यूच्यूअल फंड ने लॉन्च किया फंड (Tata Mutual Fund)
क्याआपको लगता है आने वाले समय में घरों की मांग बहुत ज्यादा बढ़ेगी और इस हाउसिंग सेक्टर में पैसा निवेश करने से अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है तो आपके लिए अच्छी खबर है. टाटा म्यूचुअल फंड (TATA MF) ने एक नया हाउसिंग फंड लॉन्च किया है. ये इससे पहले इसी कैटेगरी के दो फंड लॉन्च कर चुका है |
टाटा का हाउसिंग opportunity फंड बिल्डिंग मटेरियल से जुडी कंपनियों में ज्यादा निवेश करेगा | टाटा हाउसिंग ऑपर्चुनिटी फंड घरों की मांग में तेजी का लाभ उठाने के उद्देश्य से लाया गया है. इस फंड में पूरी तरह से हाउसिंग स्टॉक में निवेश नहीं होगा जबकि घर निर्माण के बिजनेस वाली कंपनियों में भी निवेश होगा और ये उम्मीद है इससे बेहतर रिटर्न भी मिलेगा |
टाटा की पूरी स्कीम क्या है ?
यह फंड निफ्टी के हाउसिंग इंडेक्स को बेंचमार्क मानेगा, निफ़्टी हाउसिंग इंडेक्स में 50 कंपनियों के शेयर शामिल हैं लेकिन यह फंड बड़े और अधिक स्टॉक्स और बिजनेसेज में निवेश करेगा.शुरुआत में पोर्टफोलियो का 40-50 फीसदी इन्वेस्ट किया जा सकता है | यह हाउसिंग सेक्टर में बढ़ती मांग के दौरान अच्छा रिटर्न दे सकता है. हाउसिंग सेक्टर में फिलहाल कीमतें कम हैं, हाउस लोन रेट्स भी कम हैं, ज्यादा से ज्यादा लोग शहर की तरफ बढ़ रहे है और इस सेक्टर में नए प्रोजेक्ट भी लॉन्च हो रहे हैं |
फंड में निवेश करने का क्या फायदा होगा ?
यह हाउसिंग इंडेक्स से अलग है, क्योंकि उससें 88 प्रतिशत लार्ज-कैप शेयर शामिल हैं. लेकिन इस फंड में मिड और स्मॉल-कैप शेयरों पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा, जिससे कि फंड को बेहतर रिटर्न देने में मदद मिल सकती है.
टाटा हाउसिंग अपॉर्चुनिटीज़ फंड के मैनेजर तेजस गुटका का कहना है कि बेंचमार्क इंडेक्स के अपोजिट है, जो अधिक इंफ्रास्ट्रक्चर-केंद्रित है, फंड कई तरह के क्षेत्रों के माध्यम से हाउसिंग थीम की तरफ जाएगा. उन्होंने कहा, “हम निर्माण सामग्री क्षेत्र पर बहुत अधिक ध्यान केंद्रित करेंगे, जो हमारे पोर्टफोलियो आवंटन का 70 प्रतिशत तक हो सकता इसके अलावा, पोर्टफोलियो आवंटन में बड़े मिड और स्मॉल-कैप स्टॉक (शुरुआती पोर्टफोलियो में लगभग 40-50 प्रतिशत आवंटन) होंगे, जो कि इनमें से अधिकांश बिजनेसेज भी हैं.”
घर निर्माण सामग्री (Building materials) में पेंट, टाइल्स, प्लाई, सैनिटरीवेयर और सीमेंट जैसे बिजनेस शामिल हैं. यह फंड हाउसिंग से जुड़े अन्य क्षेत्रों जैसे हाउसिंग फाइनेंस, कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स और बैंकों में भी निवेश करेगा.