क्या है टाटा स्टील का मेगा मर्जर प्लान? | Tata Steel Mega Merger Plan

क्या है टाटा स्टील का मेगा मर्जर प्लान? | Tata Steel Mega Merger Plan

Tata mega merger plan

टाटा ग्रुप ने अपनी सब्सिडियरी को टाटा स्टील में मर्ज करने का फैसला ले लिया है

जब चंद्रशेखर टाटा संस के चेयरमैन बने तब उन्होंने कहा था same सेक्टर की अलग-अलग लिस्ट कंपनियां है जो अलग-अलग काम कर रही है वह आने वाले टाइम में पैरंट कंपनी में मर्ज हो जाएगी और फाइनली अब ऐसा हो रहा है। टाटा ने मेगा मेटल मर्जर प्लान अनाउंस किया है। टाटा ग्रुप के सभी मेटल कंपनी टाटा स्टील में मर्ज हो रही हैं ।
टाटा ग्रुप की 7 सब्सिडियरीज टाटा स्टील में मर्ज हो रही है कुछ कंपनियां लिस्टेड है और कुछ unlisted कंपनी है।

लिस्टेड कंपनीज
Tata steel, TRF, Tin plate, Tata Metallic

तीन इसमें अनलिस्टेड कंपनी भी है
S&T Mining, Tata Steel Mining, Tata steel long product

टाटा ग्रुप का क्या कहना हैं?

टाटा स्टील के मर्जर के बाद सिनर्जी अच्छी होगी मैनेजमेंट के काम करने का तरीका और जो होल्डिंग से वह सिंपलीफाई होगा और आगे चलकर बिजनेस को स्ट्रेटजिकली ग्रो करने में भी आसान होगा। इन 7 subsidiaries का टाटा स्टील में मर्ज होगा।अब आपको बताते हैं इन चार listed कंपनियों में से जो स्टॉक आपके पास है तो उसके कितने स्टॉक के शेयर बदले कितने टाटा स्टील के शेयर मिलेंगे

हर 10 शेयरों पर कितने टाटा स्टील के शेयर

अगर 10 TRF हैं तो मिलेंगे 17 Tata Steel ke शेयर

Tata Steel long = 67
Tin plate = 33
Tata Metallics = 79

टाटा स्टील, टाटा मैटालिक etc net Asset पॉजिटिव रहेगा। लेकिन टीआरएफ भाग रहा है नेट asset के लिहाज से टाटा स्टील ज्यादा कुछ gain नहीं कर रहा है ।
टीआरएफ के स्टॉक में बहुत तेजी दिखाई है 52% का डिस्काउंट है, टाटा स्टील लोंग वालों को भी 7- 7.5% गंवाना पड़ा.

टाटा स्टील का मार्केट कैप ₹1.27 ट्रिलियन हैं। टाटा स्टील में कंपनी मर्ज होने के बाद मार्केट में उछाल भी आया है साथ में इन्वेस्टर्स को 5000 करोड़ रुपए का फायदा भी हुआ है ।

मर्ज होने का फैसला क्यों लिया ?

हम देखे तो टाटा ग्रुप की टाटा स्टील एक बड़ी ब्रैंड है इसे और ज्यादा बढ़ाने के लिए छोटी कम्पनियों को मर्ज किया जा रहा है यह खबर 2017 में भी आई थी ।

इस मर्जर से टाटा ग्रुप को कैसे फायदा मिलेगा?

➤टाटा स्टील एक बड़ा ब्रांड है बड़ी कंपनी है और सब कंपनी जो मर्ज हो रही है उसके बाद कंपनी की सिनर्जी आपस में अच्छी होगी ऑपरेशनल efficiency और ज्यादा बेहतर होगी।

➤यह कंपनी मेटल या माइनिंग की है इनको रॉयल्टीज देनी होती है जब यह मर्ज हो जाएगी तो इन्हें रॉयल्टीज में भी फायदा मिलेगा ।

➤आनंद राठी की रिसर्च के मुताबिक टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स share swap 7.8% डिस्काउंट पर है

➤टाटा मैटेलिक्स पर 2% प्रीमियम पर है

➤Tin plate 1% प्रीमियम पर है ।

➤टीआरएफ का शेयर 50% डिस्काउंट पर है ।

➤यह मर्जर को FY24 तक होने की संभावना है।