टाटा ग्रुप के ज्वैलरी पर सुपर ऑफर | Best High return Multibagger stock
ऐसे stocks जो multibagger स्टॉक्स है.
दिवाली नजदीक आ रही है क्या आप भी गोल्ड खरीदना चाहते हैं या खरीदने वाले हैं इस समय गोल्ड का भाव कम हो गया है. 50 हजार के नीचे ट्रेड कर रहा है.
टाटा ग्रुप का तनिष्क एक ट्रस्टेड ब्रांड है तनिष्क देश का पहला ज्वेलरी रिटेल बैंड है. इसके पूरे देश में 350 से ज्यादा स्टोर्स है तनिष्क ला रहा है ग्राहकों के लिए जबरदस्त ऑफर गोल्डन हार्वेस्ट अकाउंट.
Golden Harvest Account: तनिष्क से सस्ते में ज्वेलरी खरीदना चाहते तो गोल्डन हार्वेस्ट अकाउंट की मदद से सस्ती ज्वेलरी खरीद सकते हैं इसमें आपको डबल डिस्काउंट मिलता है पहला डिस्काउंट जो तनिष्क ज्वेलरी पर है दूसरा ऑफर आपको 7.5% के एडिशनल डिस्काउंट के रूप में मिलता है.
डिस्काउंट कैसे मिलेगा ?
तनिष्क की वेबसाइट पर जाकर अकाउंट खुलवा सकते हैं जैसे अगर आपने 20,000 रुपए हर महीने जमा किए तो 10 महीने में आपकी टोटल अमाउंट ₹20,000 हो जाएगा और आप फर्स्ट इंस्टॉलमेंट का डिस्काउंट यानी ₹1500 का डिस्काउंट मिलेगा. यह टोटल अमाउंट का 7.5% होता है.
10 महीने बाद जब अकाउंट रिडीम होगा तो आप 21500 रुपए तक की ज्वेलरी खरीद सकते हैं यानी 1500 प्रॉफिट इंटरेस्ट बोनस के रूप में मिलेगा.
पहले डिसकाउंट का profit?
•डिस्काउंट मिलेगा अगर उस समय तनिष्क पर कोई डिस्काउंट ऑफर चल रहा होगा तो उसका भी लाभ दिया जाएगा गोल्डन हार्वेस्ट अकाउंट खुलवाने के बाद आपको टाइटन के सभी एक्सक्लूसिव लॉयल्टी प्रोग्राम का भी लाभ मिलेगा.
•टाइटन के सभी stores पर आपको स्पेशल मेंबरशिप प्रोग्राम मिलेगा.
पुराने ज्वैलरी की purity check और क्लीनिंग?
अगर आप करवाना चाहते हैं तो आपको अगर आप गोल्डन हार्वेस्ट अकाउंट खुलवाते है तो अपने पुराने ज्वेलरी की प्योरिटी की जांच फ्री में करवा सकते हैं.
