एक मामूली इंजीनियर से अरबपति बनने का सफर शिव नाडर जीवनी | Shiv Nadar Biography in Hindi

एक मामूली इंजीनियर से अरबपति बनने का सफर शिव नाडर जीवनी | Shiv Nadar Biography in Hindi

shiv Nadar biography

शिव नाडर का जन्म व परिवार (Shiv Nadar Birth & Family)

शिव नाडर का जन्म वर्ष 1945 में तमिलनाडु के मुलूइपोझी गांव में हुआ था। उनके माता-पिता शिवसुब्रमण्य नादर और वामसुंदरी देवी थे। उनकी मां, वामसुंदरी देवी, दीना थांथी अखबार के संस्थापक एस पी अदितानार की बहन हैं।

 

shiv Nadar biography

शिव नाडर प्रारंभिक शिक्षा (Shiv Nadar Education)

शिव नाडर की प्रारंभिक शिक्षा Town Higher Secondary School , Kambakonam और फिर Elango Corporation Higher secondary school , Madurai. उसके बाद उच्च शिक्षा St. Joseph Boys Higher Secondary School, Trichy से किया। PSG College of Technology, Coimbatore से Electrical और Electronics Engineering में डिग्री प्राप्त करी |

शिव नाडर की करियर की शुरआत (shiv Nadar Career)

वर्ष 1967 में शिव नादर ने Cooper Engineering company जो की पुने में है वहां से अपने करियर की शुरआत की. लेकिन कुछ समय बाद शिव नाडर दिल्ली आ गए और यहाँ उन्होंने Delhi Cloth Mills में भी काम किया और फिर यहीं से उनकी जिंदगी बदल गई यहाँ उन्हें अपने जैसे दोस्त मिले जो खुद की company की शुरुआत करना चाहते थे.

शिव नाडर ने अपनी company शुरआत करने के बारे में बताया जिसे सुनकर उनके सभी दोस्त तैयार हो गए.

साल 1975 में शिव नादर और उनके 6 दोस्तों ने मिलकर नौकरी छोड़ दी फिर अपनी company बनाई जिसका नाम Microcomp रखा. यह company डिजिटल calculator बनती थी जिससे उन्हें काफी फाइदा हुआ.

शिव नाडर का यह bussiness अच्छा चल रहा था उन्हें आने वाले समय के लिए कुछ करना था शिव नाडर ने कंप्यूटर निर्माण करने का सोचा और उस समय भारत में लगभग 200 कंप्यूटर ही थे वो भी बाहर से लाए गए थे.

भारत में कंप्यूटर का निर्माण करने के लिए शिव नाडर को बहुत जयादा पैसो की जरुरत थी लेकिन मेहनत और किस्मत के साथ उनके पैसो सी समस्या भी धीरे-धीरे पूरी होने लगी.

उस समय UP सरकार अपने राज्य के लिए IT को बढावा दे रही थी इसका उन्होंने फायदा उठाया। शिव नादर ने अपने टीम के साथ UP सरकार के सामने अपना ड्रीम प्रोजेक्ट रखा. सरकार को शिव नादर का प्रोजेक्ट बहुत पसंद आया उन्होंने शिव नादर की हर प्रकार से मदद करने का फैसला बनाया।

अगस्त 1976 में एक गैरेज में उन्होंने एचसीएल इंटरप्राइजेज की स्थापना की.इस तरह 1976 में 1 लाख 87 हजार की पूंजी के साथ HCL company का निर्माण किया जिसमे UP electronics Corporation ने भी company में 26% की हिस्सेदारी दी |

साल 1984 तक HCL भारत के IT सेक्टर में सबसे बड़ी company बन चुकी थी.

पहले साल उनकी company की कुल कमाई 10 लाख हुई. कुछ सरकारी नीतियों के कारण 1977 में IBM और COCA COLA जैसी कुछ company को भारत से जाना पड़ा और IBM के जाने के बाद HCL जैसे company के लिए अच्छा मौका था मार्केट में आने का.

शिव नाडर ने इस मौके का पूरा फाइदा उठाया और साल भर के अन्दर उनकी टीम ने भारत का पहला माइक्रो कंप्यूटर बनाया।

वर्ष 1991 में वे एचसीएल टेक्नोलॉजी के साथ बाजार में एक नए रूप में हाजिर हुए। पिछले तीन दशक में भारत में तकनीकी कंपनियों की बाढ़-सी आ गई है, लेकिन एचसीएल को उत्कर्ष तक ले जाने के पीछे शिव नाडार का नेतृत्व ही प्रमुख है। नाडार की कंपनी में बड़े पद तक पहुंचना भी आसान नहीं होता। शिव ने एक बार कहा था, मैं नेतृत्व के अवसर नहीं देता, बल्कि उन लोगों पर निगाह रखता हूं, जो कमान संभाल सकते हैं।

फिस्कल ईयर 2021 में कंपनी की आमदनी 10 अरब डॉलर पहुंच गई. HCL की 60 फीसदी हिस्सेदारी शिव नादर के पास है. कंपनी के सारे अहम फैसले चेयरपर्सन रोशनी नादर लेंगी. शिव नादर शायद देश के पहले ऐसे आंत्रप्रेन्योर हैं जिन्होंने Make in India आंत्रप्रेन्योरशिप देश में शुरू किया था

शिव नाडर के अवार्ड्स (shiv Nadar Awards)

1995: डाटाक्वेस्ट ने उन्हें ‘आई टी मैन ऑफ़ द ईयर’ चुना।

2005: प्रधानमंत्री ने उन्हें ‘सीएनबीसी बिजनेस एक्सिलेंस’ पुरस्कार से नवाजा।

2006: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) ने मानद फैलोशिप से सम्मानित किया।

2007: अर्न्स्ट एंड यंग ने उन्हें ‘इंटरप्रेन्योर ऑफ़ द ईयर 2007′ सम्मान से नवाज़ा।

2007: मद्रास विश्वविद्यालय ने सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने में उनके योगदान के लिए उन्हें डॉक्टरेट की मानद डिग्री (डी एस सी) से सम्मानित किया।

2009: फोर्ब्स पत्रिका ने एशिया पैसिफिक रीजन के ‘48 हीरोज ऑफ फिलेनथ्रोपी’ में उन्हें शामिल किया।

2008: आईटी ट्रेड एंड इंडस्ट्री सहित जनसेवा क्षेत्र में उनके योगदान के लिए वर्ष 2008 में उन्हें ‘पद्मभूषण’से सम्मानित किया गया।

2010: ‘डाटाक्वेस्ट लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।

 

shiv nadar biography

शिव नाडर की नेट वर्थ (Shiv Nadar Net worth)

फोर्ब्स के अनुसार, वह 03 जनवरी, 2022 तक 32.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के साथ भारत के तीसरे सबसे अमीर और दुनिया के 40th सबसे अमीर व्यक्ति हैं.

शिव नाडार के शौक

पसंदीदा भोजन: मांसाहारी

पसंदीदा अभिनेता: रजनीकांत

पसंदीदा अभिनेत्री: प्रियंका चोपड़ा

पसंदीदा स्थान: पानीकोट लेक
पसंदीदा खेल: बास्केटबाल
पसंदीदा क्रिकेटर: विराट कोहली
पसंदीदा रंग: काला