अडानी के शेयर में क्यों गिरावट आ रही है ? | Why Adani shares crashed?

अडानी के शेयर में क्यों गिरावट आ रही है ? | Why Adani shares crashed?

adani shares crashed

अदानी ग्रुप के शेयर्स में इतनी गिरावट क्यों देखने को मिल रही है?

अदानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर्स 3 अक्टूबर को बीएससी पर 10 फ़ीसदी गिरकर 3,105.90 पर आ गए हालांकि सेशन के आखिरी में शेयर 8.5% टूटकर 3,157.15 रूपए की स्तर पर बंद हुए.

•अदानी ग्रुप के शेयर में लगातार सातवें दिन गिरावट देखने को मिली है. इस दौरान शेयर लगभग 12 फीसदी टूट चुका है. वहीं 20 सितंबर को 3883.70 रुपए के रिकॉर्ड हाई से शेयर लगभग 18 फ़ीसदी टूट चुका है।

•अदानी एंटरप्राइजेज का शेयर 30 सितंबर को देश के सबसे ज्यादा ट्रैक किए जाने वाले स्टॉक्स के बेंचमार्क इंडेक्स में शामिल हुआ था।

•पिछले 1 सप्ताह में शेयर 12 फ़ीसदी टूट चुका है हालांकि पिछले 3 महीने के दौरान 48 फीसदी का रिटर्न दिया है।

•गौतम अदानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदानी एंटरप्राइजेज तेजी से बढ़ती डायवर्सिफाइड कंपनी है जो कई प्रोडक्ट और सर्विसेज उपलब्ध करवाती है.

•कंपनी इनक्यूबेटर्स के रूप में ऑपरेट करती है. ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स, एनर्जी और यूटिलिटी सेक्टर में नए बिजनेस स्थापित करती है।

•साथ ही direct-to-consumer बिजनेस पर ध्यान केंद्रित कर रही है अदानी एंटरप्राइजेज ने पिछले हफ्ते ही भारत के सबसे बड़े ग्रीन वे फिल्ड एक्सप्रेस प्रोजेक्ट पर मंजूरी के लिए व्यवस्था होने का ऐलान किया है.

•कंपनी ने लेंडर्स से 10,238 करोड रुपए लिए थे। कंपनी 6,826 करोड रुपए की इक्विटी लगाने के लिए प्रतिबद्ध है।

•अदानी एंटरप्राइजेज ने कहा कि पूरी 10,238 करोड रुपए की रकम के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ समझौता हुआ था।

•अदानी एंटरप्राइजेज का पोर्टफोलियो 6400 लेन km के साथ 18 प्रोजेक्ट्स तक बढ़ गया है और ₹44,000 करोड रूपए का ये एसेट्स उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, केरला, गुजरात, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा सहित भारत के 10 राज्यों में फैला है।

•जून 2022 में तिमाही के दौरान अडानी इंटरप्राइजेज का नेट प्रॉफिट 469 करोड पहुंच गया था।

•वही कंसोलिडेट रेवेन्यू 223 फ़ीसदी बढ़कर 41,066 करोड़ रुपए रहा।

•कंपनी को इंटीग्रेटेड रिसोर्सेस मैनेजमेंट और एयरपोर्ट बिजनेस से खासा सपोर्ट मिला.

•अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड का शेयर – 291

•अदानी टोटल गैस लिमिटेड = – 263 शेयर प्राइस
•अदानी पावर में 5% की गिरावट देखने को मिली है।
•अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में 7-8% की गिरावट
•अदानी विल्मर लिमिटेड में 5% की गिरावट •अंबुजा सीमेंट लिमिटेड में 5% की गिरावट

शेयर्स की गिरावट का कारण?

•कुछ समय पहले रिपोर्ट में एक खबर आई थी अदानी शेयर्स में प्रमोटर्स और फॉरेन इन्वेस्टर्स की ज्यादा हिस्सेदारी है. फॉरेन इन्वेस्टर्स शेयर्स को बेचने की तैयारी कर रहे हैं।

•फ्रांस की एक कंपनी है टोटल एनर्जी उसने 18 जनवरी 2021 में 20% अदानी ग्रीन एनर्जी के शेयर खरीदे थे शायद अब वह इसे बेचना चाहती है।