शेयर मार्केट में आई फिर से तेजी | Share Market updates

शेयर मार्केट में आई फिर से तेजी | Share Market updates

शेयर मार्केट: पिछले कुछ महीनों में बाजार में नुकसान चल रहा है लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। अब बुरे दिन खत्म हो गए हैं अब वापस से मार्केट में तेजी आ सकती है।

मंगलवार को मार्केट में फर्राटेदार तेजी देखने को मिली है।

ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने अपनी रिपोर्ट में कहा है भारत समेत एशिया इमर्जिंग मार्केट बियर मार्केट के नीचेले में पहुंच गया है. जल्दी इन्वेस्टर्स के मजे हो सकता है और इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है इन्वेस्टर्स के लिए मार्केट में जबरदस्त मौके बन रहे हैं यानी मार्केट में तेजी का दौर शुरू ही होने वाला है।

मार्केट एनालिसिस

•4 अक्टूबर को सेंसेक्स 1,27.66 पर चढ़ा।
•58,065.47 पर बंद हुआ 2.25 का उछाल आया.
•निफ्टी 386.95 अंक उछला.
• 2.29% चढ़कर 17,274.30 पर बंद हुआ.

क्या कहा मॉर्गन स्टैनले ने?

“बड़ी संभावना है कि मार्केट अपने निचले लेवल पर पहुंच चुके हैं “
•12% तक चढ़ सकता है MSCIEM बेंचमार्क इंडेक्स.

•इस साल अब तक 26 %गिरा है यह बेंचमार्क

•ब्रोकरेज हाउस ने भी उम्मीद जताई है अगले साल जून 2003 में 12% फीसदी कि तेजी आएगी.

•रिपोर्ट के मुताबिक स्टॉक्स में खरीदारी के बड़े मौके बन रहे हैं.

•Monday को मार्केट में इन्वेस्टर्स के 4.5 लाख करोड रुपए डूबे.

•सेंसेक्स 638 अंक गिरकर 56788 पर बंद हुआ था.

•निफ्टी 207 अंक गिरावट के साथ 16,887 पर बंद हुआ था.

•शुक्रवार को FII ने की 1500 करोड़ की बिकवाली.

•सितंबर में FII ने निकाले ₹7,624 करोड़।