सेंसेक्स 3157 अंक गिरा : आठ दिन में 21 लाख करोड़ डूबे, अदाणी समूह व रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशकों को हुआ घाटा

सेंसेक्स 3157 अंक गिरा : आठ दिन में 21 लाख करोड़ डूबे, अदाणी समूह व रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशकों को हुआ नुकसान

घरेलू शेयर बाजार (domestic stock market) में अप्रैल की शुरुआत से जारी गिरावट का दौर अब तेज हो गया है। 28 अप्रैल से मंगलवार तक महज 8 कारोबारी दिनों में कंपनियों की बाजार पूंजी में 21 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है। इस दौरान सेंसक्स 3,157 अंक लुढ़क गया। 28 अप्रैल, 2022 को सूचीबद्ध कंपनियों की कुल बाजार पूंजी 269.47 लाख करोड़ रुपये थी, जो 10 मई को घटकर 248.32 लाख करोड़ रुपये रह गई।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSI) का सेंसेक्स 57,521 अंक से गिरकर 54,364 पर आ गया। इस दौरान अदाणी समूह और रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशकों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। जिस अदाणी विल्मर ने अपने निवेशकों को पहले मालामाल किया था, उसके शेयरों में लगातार पांचवें दिन लोअर सर्किट लग गया।

इन कंपनियों को सबसे ज्यादा नुकसान

  1. टीसीएस (TCS): आठ कारोबारी सत्र में आईटी कंपनी की बाजार पूंजी 54 हजार करोड़ घटकर 12.57 लाख करोड़ रुपये रह गई।

2. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) : बाजार पूंजीकरण में 16,000 करोड़ की गिरावट आई है। अब पूंजी 7.44 लाख करोड़ रुपये रह गई है।

3. अदाणी समूह (Adani group): सूचीबद्ध 7 कंपनियों की बाजार पूंजी 8 दिन में 2.15 लाख करोड़ रुपये कम हो गई। 28 अप्रैल को यह 17.08 लाख करोड़ थी।

4. रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industry): समूह का पूंजीकरण 19.07 लाख करोड़ से घटकर 16.73 लाख करोड़ रह गया। इसमें 2.34 लाख करोड़ की गिरावट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *