भारत का सबसे अमीर आदमी बनने का सफर कैसे तय किया ? | Richest man Mukesh Ambani Biography

मुकेश अंबानी का जन्म और परिवार (Birth and Family)

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का जन्म वर्ष 1957 में यमन कंट्री के एडन सिटी में हुआ था. दरअसल जिस वक्त इनका जन्म हुआ था, उस वक्त इनके पिता इसी शहर में अपनी पत्नी के साथ रहा करते थे और यहां पर ही कार्य किया करते थे. मुकेश अंबानी के अलावा इनके माता पिता की तीन और संताने हैं, जिनमें से ये सबसे बड़े हैं. इनके छोटे भाई अनिल भी जाने माने बिजनेसमैन है, इसके आलावा इनकी दो बहने भी है जिनका विवाह हो चूका है.

मुकेश अंबानी ने लगभग 27 साल पहले विवाह किया था और इनकी वाइफ का नाम नीता है, जो कि इस वक्त इनके साथ मिलकर इनका व्यापार संभालती हैं. इस दंपत्ति के कुल तीन बच्चे हैं, जिनमें से एक लड़की है और दो लड़के हैं. इनके बड़े बेटे आकाश का विवाह भी होने वाला है.

मुकेश अंबानी की शिक्षा (Mukesh Ambani Education)

मुकेश अंबानी ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई शहर के हिल ग्रेंज हाई स्कूल से हासिल की हुई है, जबकि इन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई केमिकल इंजीनियरिंग विषय में मुंबई के रसायन प्रौद्योगिकी संस्थान से की हुई है. अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद आगे की शिक्षा हासिल करने के लिए इन्होंने अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया था. हालांकि इन्होंने बीच में ही अपनी ये पढ़ाई छोड़ दी थी और वापस भारत में आकर अपने पिता का बिजनेस ज्वाइन कर लिया था.

मुकेश अंबानी का बिजनेस करियर (Mukesh Ambani Business Career)

➤ जिस वक्त ये अपनी एमबीए की पढ़ाई स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कर रहे थे, उसी वक्त इनके पिता को भारत सरकार से पॉलिएस्टर फिलामेंट यार्न के विनिर्माण से जुड़ा हुआ लाइसेंस मिला था.

➤ लाइसेंस मिलने के बाद धीरूभाई अंबानी पॉलिएस्टर फिलामेंट यार्न का प्लांट खोलने के कार्य में लग गए थे और इसी बीच धीरुभाई ने मुकेश को भी अमेरिका से भारत बुला लिया था, ताकि वो भी इस कार्य में उनका साथ दे सकें.

➤ अपने पिता के साथ मिल मुकेश ने सफलता पूर्वक ये प्लांट खोला था और इस प्लांट के शुरू होने के बाद उन्होंने वापस जाकर अपनी पढ़ाई पूरी करने की जगह अपने पिता के व्यापार को बढ़ाने का निर्णय लिया था और भारत में ही रुक गए थे.

➤ भारत में रुकने के बाद मुकेश अपने पिता के साथ मिलकर रिलायंस कंपनी का कार्य संभालने में लग गए थे और धीरे धीरे इनकी कंपनी एनर्जी, पेट्रोकेमिकल्स, टेक्सटाइल्स, नेचुरल रिसोर्सेज, टेक्सटाइल्स और टेलीकम्युनिकशन्स के क्षेत्र में भी कार्य करने लगी थी.

➤ वर्ष 2002 में धीरुभाई अंबानी का निधन होने के बाद इनकी कंपनी ‘रिलाइंस’ को दो ग्रुप में बांट दिया गया था, जिसमें से एक ग्रुप मुकेश अंबानी को दिया गया था और उस ग्रुप का नाम मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड रखा था. वहीं अनिल अंबानी को मिले दूसरे ग्रुप का नाम, अनिल ने रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी रखा था.

मुकेश अंबानी के करियर में किये अन्य कार्य (Mukesh Ambani Industries)

➤वर्ष 2005 में मुकेश अंबानी अपनी कंपनी के चेयरमैन और एमडी बने थे और तब से लेकर अभी तक इन्होंने कई अहम उपलब्धियां हासिल की हैं.
इन्होंने गुजरात में पेट्रोलियम रिफाइनरी को स्टार्ट किया था और इस वक्त ये विश्व की सबसे बड़ी रिफाइनरी है. साल 2010 की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस रिफाइनरी से 668000 बैरल पेट्रोलियम हर दिन निकाला जाता है.

➤वर्ष 2006 में मुकेश अंबानी ने रिलायंस फ्रेश स्टोर्स को स्टार्ट किया था और इस वक्त हमारे देश में रिलायंस फ्रेश की सात सौ से भी ज्यादा स्टोर्स की श्रृंखला मौजूद हैं. रिलायंस फ्रेश स्टोर खाद्य पदार्थों और विभिन्न घरेलू उत्पादों को बेचने से जुड़ा हुआ स्टोर.
मुकेश अंबानी के व्यापार को अब उनके साथ मिलकर उनका बड़ा बेटा और बेटी भी चला रही हैं और ये सब साथ में मिलकर रिलांयस कंपनी का कार्य देख रहे हैं.

➤साल 2016 में मुकेश अंबानी की कंपनी ने टेलीकम्युनिकेशन के क्षेत्र से जुड़ी जियो कंपनी को शुरु किया था और मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर से जुड़ी इस कंपनी ने बेहद ही कम समय में टेलीकॉम बाजार में काफी अच्छी पकड़ा बना ली है.

➤इन्होंने अपने बच्चों के साथ मिलकर जियो गीगा फाइबर नामक ब्रॉडबैंड सर्विस भी स्टार्ट की है. इसके द्वारा लोगों को तेज गति का नेट कनेक्शन मिलेगा.

आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के मालिक (Mumbai Indians Team Owner)

मुकेश अंबानी वर्ष 2008 में आईपीएल की मुंबई इंडियंस टीम की फ्रेंचाइजी को खरीदा था और ये टीम आईपीएल की सबसे फेमस टीमों में से एक हैं. इस टीम की इस वक्त कीमत करीबन $ 111.9 मिलियन के आसपास की है.

मुकेश अंबानी को मिले अवॉर्ड और उपलब्धि (Mukesh Ambani Award and Achievement)

अवॉर्ड (Awards)

1.वर्ल्ड कम्युनिकेशन अवार्ड फॉर द मोस्ट इं फ्लुएंटीएल पर्सन इन टेलीकम्युनिकेशन्स टोटल टेलीकॉम, साल 2004

2.‘यूनाइटेड स्टेट्स-इंडिया बिजनेस का उंसिल लीडरशिप अवार्ड’ यूनाइटेड स्टेट्स-इंडिया बिजनेस काउंसिल, साल 2007

3. चित्रलेखा पर्सन ऑफ़ द ईयर अवार्ड गुजरात सरकार, साल 2007

4. बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर एनडीटीवी इं डिया, साल 2010

5.बिजनेसमैन ऑफ द ईयर वित्तीय क्रॉ निकल, साल 2010

6.स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड अप्लाइड सा इंस डीन मेडल यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया, साल 2010

7.ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड अंतर्राष्ट्रीय व्या पार परिषद, साल 2010

8.मानद डॉक्टरेट (विज्ञान के डॉक्टर) म हाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय, बड़ौदा, साल 2010

मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति (Mukesh Ambani Total Assets and Net Worth)

विश्व के सबसे अमीर लोगों में शामिल मुकेश अंबानी ने अपने व्यापार के जरिए कई सारे पैसे कमा रखे हैं और इन्होंने दुनिया के कई देशों में कई सारी प्रॉपर्टी भी खरीद रखी है. हाल ही में ये एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति भी बन गए हैं और विश्व के सबसे अमीर परिवार में इनका नंबर सातवें स्थान पर है

नेट वर्थ (Net worth) – 2,60,622 करोड़
सालाना इनकम (Annual income) – 15 करोड़
घर (House) – 12,000 करोड़
वैनिटी वैन (Vanity van) एक, 25 लाख रुपए
कुल कारें (Car) –  55 करोड़ की कीमत (आठ)
कुल विमान (Plane) बोइंग बिजनेस जेट 2, फाल्कन 900EX, एयरबस 319 कॉरपोरेट जेट (तीन)