एलन मस्क कैसे बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी | Richest Man Elon Musk Biography
एलन मस्क दुनिया में सबसे कम समय में अपना रुतबा और अमीर बनने का सफ़र तय करा है। एलन मस्क आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, इनकी शख्सियत ही कुछ ऐसी है। तो कैसे बने एलन मस्क दुनिया में इतने प्रभावशाली और सफल व्यक्ति।
एलन मस्क का जन्म व परिवार (Elon Musk Birth & Family )
एलन मस्क का जन्म प्रिटोरिया, त्रांसवाल, दक्षिण अफ़्रीका में 28 जून 1971 में हुआ. एलन मस्क के पिता एरोल मस्क इलेक्ट्रिक इंजीनियर और पायलेट थे. एलन मस्क की माता जी मई मस्क एक आहार विशेषग्य थी. जब एलोन 10 साल के थे यानि 1980 में उनके माता-पिता का तलाक हो गया. एलोन अपने पिताजी के साथ रहने लगे. और उन्ही के साथ रहते हुए उन्होंने अपनी शुरुआती पढाई अफ्रीका में ही पूरी करी.
एलन मस्क (Elon Musk) का वैवाहिक जीवन (Elon Musk Wife, Children)
एलन मस्क ने 2000 में जस्टिन बिल्सोन से शादी की, उनके पांच बच्चे हैं. लेकिन 2008 में जस्टिन और एलोन का तलाक हो गया था. उसके बाद उन्होंने 2010 में तालुला रियाल से शादी की, लेकिन यह शादी भी ज्यादा दिन नहीं चली और 2012 में उनका तलाक हो गया. आपको हैरानी होगी की 2013 में एलन मस्क ने तीसरी शादी एक बार फिर से तालुला रियाल से की और उनका 2016 में फिर से तलाक हो गया.
एलन मस्क का अमेरिका जाने के बाद बदली जिंदगी
एलन मस्क 1995 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिका में एडमिशन लिया और पीएचडी करने के लिए अमेरिका पहुँच गये. यहाँ उन्हें इंटरनेट का ज्ञान हुआ और दो दिनों में ही उन्होंने अपना एडमिशन वापस लिया और अमेरिका में ही अपने भाई के साथ मिलकर 1995 में ही Zip2 नामक कम्पनी बना ली.
Zip2 का इतिहास और सफलता
एलन मस्क (Elon Musk) की पहली कंपनी Zip2 में उनके शेयर 7 प्रतिशत थे और यह एक न्यूज़ पेपर को सिटी गाइड करने का काम करती थी. बाद में इस कंपनी को 1999 में Compaq ने खरीद लिया था और एलोन को अपनी हिस्सेदारी के अनुसार 22 मिलियन डॉलर मिले.
X.com की शुरुआत और Paypal का निर्माण
साल 1999 में ही उन्होंने अपनी दूसरी कंपनी x.com शुरू की यह पैसों के ट्रांजेक्शन का काम करती थी. उसी समय कॉन्फ़िनिटी नाम की एक कंपनी भी यही काम करती थी और वह कंपनी भी X.COM में विलय हो गई. और X.com को नया नाम दिया गया PAYPAL.
Paypal का निर्माण होने के बाद एलोन मस्क (Elon Musk) और PayPal के बोर्डमेम्बर में कहासुनी हुई और उन्होंने PayPal को बेचने का मन बनाया. उस समय Ebay ने PayPal को खरीद लिया और एलोन को 165 मिलियन डॉलर मिले.
एलन मस्क ने SpaceX कैसे बनाई
एलन मस्क यह तो समझ गये थे की अगर उन्हें अपने जीवन में आगे बढना है तो उन्हें दुनिया से अलग सोचना होगा. उन्हें लगातर दो सफलताएं मिली हुई थी. उनके पास अच्छा ख़ासा पैसा भी था. उन्होंने सोचा क्यों ना स्पेस (रोकेट्स) में हाथ अजमाया जाए. वे सबसे पहले 2003 में रूस गये वहां पर वह 3 ICBM रोकेट लेना चाहते थे. लेकिन जब उन्हें एक रोकेट ही 8 मिलियन डॉलर में मिल रहा था. एलोन ने सोचा क्यों ना इतनी रकम यहाँ पर वेस्ट करने से अच्छा है मैं खुद ही राकेट बना लूँ, एलन मस्क वापस आये और रोकेट साइंस पढने लगे और एक साल बाद उन्होंने अपना खुद का रोकेट तैयार किया और SpaceX कंपनी का निर्माण किया, लेकिन उनका पहला रॉकेट फ़ैल हो गया. उन्होंने एक बार फिर प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो पाए. अब उनके पास पैसा भी कम होने लगा और उनके पास समय भी बहुत कम था. उन्होंने इस बार नए पार्ट्स लाने के बजाए जो रॉकेट उनके नष्ट हो गये थे उन्ही के विनिर्माण के बारें में सोचा और एक और रॉकेट तैयार किया.
इस बार भी उनका रॉकेट फ़ैल हो गया था लेकिन इसमें उनका ज्यादा निवेश नहीं था. उन्होंने एक बार फिर उन्ही पार्ट्स और अन्य नये पार्ट्स की मदद से रॉकेट तैयार किया. इस बार उन्हें सफलता मिली और उन्होंने वो कर दिखाया जो किसी ने सोचा भी नहीं था. उन्होंने बहुत कम लागत में रॉकेट तैयार किया और उसे अंतरिक्ष तक पहुंचाया.आज एलन मस्क (Elon Musk) यानि SpaceX द्वारा बनाये गये रॉकेट नासा भी उपयोग करती है और बहुत ही कम लागत में यानि विनिर्माण की मदद से रॉकेट को अंतरिक्ष तक पहुंचाते हैं.
एलन मस्क (Elon Musk) और टेस्ला
टेस्ला जो इलेक्ट्रिकल व्हीकल बनाने वाली कंपनी है इसका नाम जब भी आता है एलन मस्क (Elon Musk) नाम भी साथ आता है. एलन मस्क के कंपनी में आने से पहले टेस्ला इलेक्ट्रिकल वेहिकल तो बनाती थी लेकिन उनपर कॉस्ट बहुत ज्यादा आती थी इसलिए उनकी बनाई कारें मार्किट में बिकती नहीं थी. एलोन ने इस कंपनी में कदम रखा और अपने बदौलत उन्होंने बहुत ही सस्ती दरों में इलेक्ट्रिकल कारों का निर्माण करवाया और मार्केट में बहुत तेजी से यह कारें बिकने लगी. आज टेस्ला इतनी बड़ी कंपनी बनी हुई है की पुरे विश्व में इनकी बनाई कारें जाती है और अब तो AI की मदद से ड्राइवर रहित कारें भी टेस्ला बना चुकी है.
टेस्ला और सोलर सिटी का विलय
टेस्ला कंपनी को आगे बढाते हुए एलोन एक इन्वेस्टर के रूप में भी काम करने लगे उन्होंने 2006 में अपने चचेरे भाई की कंपनी सोलर सिटी में इन्वेस्ट किया और बहुत ही कम समय में इस कंपनी को अमेरिका की दूसरी बड़ी सोलर कंपनी के रूप में विकसित कर दिया. 2013 में इस कंपनी को एलन मस्क ने टेस्ला में विलय किया और आज सोलर सिटी और टेस्ला मिलकर बहुत अच्छी गाड़ियाँ बना रहें और नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं.
एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक बन गये हैं
एलन मस्क (Elon Musk) हाल ही में 8 जनवरी 2021 को दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में पहले स्थान पर आये हैं. उनकी नेटवर्थ 184 बिलियन अमेरिकन डॉलर है. आपने एलन मस्क की जिंदगी से क्या सीखा कमेंट कर के बताइए |
