राकेश झुनझुनवाला के 5 बेस्ट स्टॉक्स ? | Top 5 Rakesh Jhunjhunwala stocks
राकेश झुनझुनवाला के 5 बेस्ट स्टॉक्स अभी कुछ दिनों से राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर सबकी नजर है उनकी कौन सी कंपनी में कितनी होल्डिंग है ये सब लोग जानना चाहते हैं तो चलिए आइए जानते हैं उनके पोर्टफोलियो के 5 बेस्ट स्टॉक कौन से है?
Crisil
Crisil इंडिया की लीडिंग एजेंसी है बिग बुल के पोर्टफोलियो में क्रिसिल के शेयर 40 लाख के थे उनकी टोटल वैल्यू है ₹1306 करोड़ रुपए की हैं।
Tata motors
टाटा मोटर्स में उनकी होल्डिंग्स के टोटल शेयर्स 3 करोड़ 62 लाख थे। जिनकी टोटल वैल्यू ₹1745 करोड रुपए की है.
Metro
Metro limited एक मल्टी ब्रांड है इंडिया का फुटवियर ब्रांड है और इसके 3करोड़ 91 लाख टोटल शेयर राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में थे उनकी टोटल वैल्यू 3356 करोड़ रुपए है।
Star Health Insurance company
आप जानते होंगे यह एक मल्टी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी है और टोटल शेयर एक करोड़ उनके पोर्टफोलियो में थे उनकी टोटल वैल्यू ₹7091 रुपए की है।
Titan
राकेश झुनझुनवाला इसके सबसे ज्यादा शेयर होल्ड करते हैं जिसके टोटल 4 करोड़ उनके पोर्टफोलियो में थे इसकी टोटल वर्थ है 11,190 करोड रुपए।
अगर हम उनकी टोटल होल्डिंग्स देखें तो राकेश झुनझुनवाला 32 स्टोक्स होल्ड करते हैं जिनकी टोटल नेट वर्थ है ₹31904 करोड़ इनकी सबसे ज्यादा होल्डिंग्स टाइटन में है।
उन्होंने वर्ष 2002 से 2003 में ₹3 पर शेयर के प्राइस में शेयर खरीदा था। अभी टाइटन के शेयर 2000 के ऊपर चल रहे हैं और उनकी वाइफ रेखा कंपनी में 5.1% की पार्टनर है और उसकी वैल्यू ₹11,000 करोड़ के ऊपर है।