Prudent Corporate Advisory के 539 करोड़ के IPO का प्राइस बैंड तय, इसमें निवेश करना सही रहेगा या नहीं | Prudent corporate Advisory IPO
रिटेल वेल्थ मैनेजमेंट फर्म प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज लिमिटेड (Prudent Corporate Advisory Services) ने अपने आईपीओ (IPO) का प्राइस बैंड तय कर दिया है | कंपनी ने 539 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए 595-630 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है | यह इश्यू 10 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 12 मई को बंद हो जाएगा वहीं, एंकर निवेशकों के लिए यह 9 मई को खुलने जा रहा है |
आईपीओ (IPO) के जरिए प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी 538.6 करोड़ रुपये जुटाएगी यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है | इसका मतलब यह हुआ कि इश्यू के तहत इसके प्रमोटरों और निवेशकों के शेयर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे कोई नया शेयर जारी नहीं किया जाएगा |
इतने शेयरों की होगी बिक्री
प्रूडेंट कॉरपोरेट (Prudent corporate) ने आईपीओ के तहत 85,49,340 इक्विटी शेयरों को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है | इसमें से वैगनर लिमिटेड 82,82,340 शेयर बेच रही है | जबकि कंपनी के सीईओ शिरीष पटेल 2,68,000 शेयर बेच रहे हैं | इसका मतलब यह भी हुआ कि आईपीओ से जुटाई जाने वाली राशि कंपनी को नहीं मिलेगी बल्कि इसके प्रमोटरों और निवेशकों के पास जाएगी |
इसमें निवेश करना कैसा रहेगा |
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रोकरेज फर्म एंजल वन ने इस आईपीओ को न्यूट्रल रेटिंग दी है | एंजल वन का कहना है कि प्रूडेंट रिटेल बिजनेस मॉडल काफी मजबूत है | इसके मॉडल को अपनाना किसी और के लिए आसान नहीं होगा हालांकि, इसका वैल्यूएशन इस क्षेत्र की बाकी कंपनियों के मुकाबले कुछ महंगा है | ऐसे में शार्ट टर्म में यह मुनाफे को सीमित कर सकता है प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज लिमिटेड की गिनती देश के शीर्ष म्यूचुअल फंड डिस्ट्रिब्यूटर्स में होती है इसके अलावा कंपनी इंश्योरेंस, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट स्कीम, कॉरपोरेट फिक्स्ड डिपॉजिट, बॉन्ड, स्टॉक ब्रोकिंग सॉल्यूशंस, शेयरों पर दिए जाने वाले लोन और एनपीएस जैसे कारोबार में भी सक्रिय है ग्रे मार्केट में इसका शेयर सोमवार को 30 रुपये प्रीमियम पर ट्रेंड कर रहा था |
आईपीओ के बारे में जरुरी बातें
ओएफएस (OFS) के हिस्से के रूप में शेयरहोल्डर – TA एसोसिएट्स की एक एंटिटी Wagner लिमिटेड 82,81,340 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेगी इसके अलावा, प्रूडेंट के होल-टाइम डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर शिरीष पटेल 2,68,000 इक्विटी शेयर बेचेंगे यह आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस है, इसलिए कंपनी को इस इश्यू से कोई आय प्राप्त नहीं होगी फिलहाल Wagner की प्रूडेंट में 39.91 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि पटेल की 3.15 फीसदी हिस्सेदारी है |
इश्यू साइज का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए, 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए और 35 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है. इसके अलावा 6.5 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर कर्मचारियों के लिए रिज़र्व किए गए हैं | निवेशक कम से कम 23 शेयरों और इसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं |