प्रियंका चोपड़ा ने इस कंपनी के साथ की साझेदारी कंपनी के शेयर में आई तेजी

प्रियंका चोपड़ा ने इस कंपनी के साथ की साझेदारी कंपनी के शेयर में आई तेजी

नायका (Nykaa) का संचालन करने वाली कंपनी(FSNE E-commerce ventures) के शेयर शुक्रवार को बढ़ते नजर आए. BSE पर यह स्टॉक 0.40% बढ़कर 1,371 रुपए प्रति शेयर पर था. पिछले 1 महीने में शेयर 5.72% गिरा था.

 

भारतीय फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपनी  हेयरकेयर ब्रांड एनॉमली (Anomaly) को लॉन्च करने के लिए ब्यूटी एंड वैलनेस फर्म (Beauty & wellness ferm) के साथ साझेदारी करने की अनाउंसमेंट करने के बाद इस शेयर में तेजी देखने को मिली.

 

प्रियंका चोपड़ा जोनस का प्रोडक्ट एनॉमली (Anomaly) 26 अगस्त से नायका (Nykaa) के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध होंगे.  यह प्रोडक्ट जेंडर न्यूट्रल होगा. इसकी प्राइस ₹750 से शुरू होगी इस प्रोडक्ट को 100% प्लास्टिक कचरे से बनी बोतल में रखा गया है. इन बोतलों को Recycle भी किया जा सकता है.

 

इस कलेक्शन में जरूरतों के हिसाब से बालों के लिए अलग-अलग शैंपू और कंडीशनर के साथ हेयरकेयर के solutions भी दिया है. इसके साथ ही बाल और सिर पर लगाने का तेल और मास्क भी शामिल है.

 

प्रियंका चोपड़ा ने एक मीडिया ब्रीफिंग में बताया था कि एनॉमली (Anomaly) पूरी तरह से सभी लोगों के लिए बनाया गया है. यह प्रोडक्ट सस्ता होने के साथ एक बेहतर प्रोडक्ट बन गया है लेकिन आप प्रोडक्ट को किफायती बनाकर उसको कैसे लोगों तक पहुंचाते हैं यह जानना मेरे लिए महत्वपूर्ण रहेगा.

 

नायका (Nykaa) ने पिछले साल नवंबर में अपने इश्यू प्राइस 1,125 रुपए से 77.8 % के प्रीमियम पर शेयर बाजार में अपनी शुरुआत की थी.