PPC क्या है | PPC Marketing in hindi?

PPC क्या है | PPC Marketing in hindi?

PPC क्या है (PPC Marketing) ?

क्या आपने PPC Marketing के बारे में तो सुना ही होगा| PPC का full form होता है Pay-Per-Click, आज के समय में internet का इस्तेमाल हर कोई कर रहा है इसलिए Digital Marketing का इस्तेमाल काफी बढ़ रहा है|

PPC भी डिजिटल मार्केटिंग (digital marketing) का ही हिस्सा है आइये जानते है PPC के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में |

PPC का अर्थ है पे-पर-क्लिक (Pay-Per-Click), यह इंटरनेट मार्केटिंग का एक model जिसमें Advertisers हर बार अपने किसी विज्ञापन पर क्लिक करने पर पैसे का भुगतान करते हैं| आप जब भी गूगल पर कुछ सर्च करते हैं तो आपने Search Ads को जरूर देखा होगा इसे ही PPC Ad कहते हैं|

जब भी कोई visitor इस Ad पर क्लिक करके Advertiser के वेबसाइट पर जाएगा तो हर एक click का पैसा Advertiser मतलब जिसका Ad है वह गूगल को देगा|

अगर आप अपने किसी website पर Google Ads से traffic लाना चाहते हैं तो आपको Google Ads में account बनान होगा उसेक बाद Ads बनाना होगा और जब भी कोई visitor आपके Ad पर click करके आपके वेबसाइट पर आएगा तो आपको हर एक क्लिक का पैसा गूगल को देना होगा|


PPC कितने type के होते हैं?

PPC ad कई प्रकार के होते हैं जिसके बारे में हम जानेंगे |

Search Advertising

यह इस तरह का Ads होता है जो search Engine में दिखता है जैसे अपने देखा होगा जब आप गूगल में कोई भी query को सर्च करते हैं, तो आपको गूगल के सबसे top पर अपको ads दिखता है| अगर आप search engine में ads लगाते हैं, तो आपको ads सबसे ऊपर दिखेगा और जब कोई भी user google Query को search करेगा तो आपका keyword सबसे ऊपर दिखेगा जहाँ user click करता है आपके website पर जाता है|

Google shopping

जैसे आपका Ads pent का है और कोई भी user “pent” google में search करता है तो search result में ही आपका product दिखेगा उससे किसी भी website पर click करने की जरूरत नहीं होता है| इस तरह के Ads खास करके e-commerce website के लिए काम आता है|

Display Ads

इस तरह की Ads में image के साथ text भी होता है| अपने अक्सर देखा होगा, जब आप किसी ब्लॉग (blog) पर article को पड़ते हैं तो वहाँ आपको कुछ ads दिखता है | वह डिस्प्ले एड्स (display Ads) ही होता है|

Social Media Advertising

आप मोबाइल में सोशल मीडिया एप्प use करते ही होंगे जैसे Facebook, twitter, instagram etc तो उसमे एक ad होता है | उसी को सोशल मीडिया ads कहते हैं| यह गूगल जैसा ही social media app पर एडवरटाइजर (Advertiser) को ads लगाने की permission देता है जहाँ advertiser अपना ads चला सकते हैं|

Remarketing

Remarketing को retargeting के नाम से भी जाना जाता है यह एक तरह का ad होता है जो बहुत ही समान्य और लोकप्रिय भी है| यह इस तरह काम करता है जब कोई visiter उस ads पर click करता है और website पर चला जाता है और उस product को देखता है, लेकिन उसे नहीं खरीदता है| फिर जब visiter कही पर भी जाता है किसी भी website में|

Video Ads

इस तरह का ads भी आजकल काफी popular है ऑनलाइन मार्किंग में ये जो वीडियो एड्स होता है ये दो तरह का होता है जब आप youtube में video को देखते हैं तो अपने जरुर देखा होगा कि वहां पर दो प्रकार के ads आते हैं एक होता जिससे आप skip कर सकते हैं और दुसरे वो होता है जो skip नहीं कर सकते है | यह video ads you tube के आलावा दुसरे platform में भी किया जा सकता है|

Gmail Sponsored Ads

इस तरह का ads आपको अपने Gmail box में देखने को मिल जाता है| जब आप अपने email box को ओपन करते हैं उसके बाद जब आप inbox में जाते हैं और Social पर click करते है तो आपको वहाँ यह ads दिखाई देता है | यहाँ पर आपको वही ads दिखाते है जिस product में आपका interest है|

PPC के फायदे क्या है?

कम समय में Business Grow करे– यह बहुत बड़ा फायदा है एक ऑनलाइन बिज़नस के लिय, अगर आप ads में अपना product को promote करते हैं तो कुछ दिन के अन्दर आपका बिज़नस ग्रो हो जाता है|

PPC (pay per click) ads आपको सही लोगों तक पहुचने की permission तब देती है जब वे active होते हैं और आपके द्वारा बेचा जा रहा product search हो रही होती है| यह आपके product को उन user को दिखाया जाता है जिससे वास्तव में उस product में interest ले और उसे खरीदना चाहते हैं|

PPC (pay per click) ads किसी algorithm पर depend नहीं रहता है |

बजट– अगर आपके पास ads चलने के लिए, ज्यादा बजट नहीं है तो आप कम बजट में भी product की marketing कर सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *