मल्टीबैगर पावर सेक्टर के इस शेयर ने इन्वेस्टर्स को 2 साल में दिए हाई रिटर्न | Multibagger returns 2022
मल्टीबैगर पावर सेक्टर के इस शेयर ने इन्वेस्टर्स को 2 साल में दिए हाई रिटर्न | Multibagger returns 2022
मल्टीबैगर पावर सेक्टर के शेयर ने दिखाया दम 2 साल में दिया 985 % तक का रिटर्न
कुछ समय से बीएससी पर पावर इंडेक्स अच्छा प्रदर्शन कर रहा है पिछले 2 साल में इसमें 195 फ़ीसदी का उछाल देखने को मिला है. इस दौरान बेंचमार्क सेंसेक्स में 42 फ़ीसदी का उछाल देखने को मिला.
पावर इंडेक्स में सेंसेक्स की तुलना में करीब 4.5 गुना उछाल देखा है. ईटी मार्केट में पावर सेक्टर के 6 शेयर्स ने पिछले 2 साल के दौरान करीब 200 फ़ीसदी से लेकर 985 फ़ीसदी तक जबरदस्त रिटर्न दिया है आइए जानते हैं ऐसा कौनसा शेयर हैं.
1.इस स्टॉक ने 2 साल के दौरान अपनी निवेशक को 985 फ़ीसदी तक का रिटर्न दिया है इस शेयर का वर्तमान बाजार मूल्य ₹3184 रुपए है. इस स्टॉक का 52 week हाई ₹423 रुपए है.
कंपनी के बारे में
भारत के सबसे बड़े व्यापारिक समूह में से एक यह कंपनी है देश की सबसे बड़ी निजी ट्रांसमिशन कंपनी है जिसका ट्रांसमिशन नेटवर्क 18,795 ckm है. मुंबई में 30 लाख से ज्यादा ग्राहकों की सेवा करने वाला एक डिस्ट्रीब्यूटर बिजनेस भी ऑपरेट करता है.
इसके शेयर में पिछले काफी समय से जबरदस्त बढ़ोतरी दिखाई है और निवेश पर मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं पिछले 1 महीने में इसने 21 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है.
इसके शेयर की बात करें तो इसने 5 साल में 28 गुना या 2700 फीसदी रिटर्न दिए है. यहां ₹1 लाख रुपए से ₹28 लाख बन गए हैं.
जिन्होंने 5 साल पहले ₹4 लाख रुपए इसमें लगाए थे वह अब करोड़पति बन गए. इस दौरान शेयर 124 रुपए 3528 रुपए पर पहुंच गया.
हम जिस कंपनी की बात कर रहे हैं उसका नाम है अदानी ग्रुप की अदानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission)

2. इस स्टॉक ने पिछले 2 साल में 885 फ़ीसदी तक का रिटर्न दिया है. इस शेयर का वर्तमान बाजार मूल्य ₹357 रुपए है. इस शेयर के 52-week हाई 433 रुपए है. पिछली तीन तिमाहियों से हर तिमाही में राजस्व और प्रॉफिट में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
इस कंपनी का शेयर एनएससी पर 21 अगस्त 2020 को 39.15 के स्तर पर बंद हुआ था जबकि इसकी कीमत पिछले 2 साल से 10. 50 गुना बढ़ गई है अगर किसी निवेशक ने 2 साल पहले इसमें ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उसका एक लाख आज 10.15 लाख हो जाता.
हम जिस शेयर की बात कर रहे हैं यह भी अडानी ग्रुप का ही शेयर है अडानी पावर (Adani Power)
