बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज दे रही है पोस्ट ऑफिस की ये योजनाएं | Post Office High Interest Rate Scheme

बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज दे रही है पोस्ट ऑफिस की ये योजनाएं | Post Office High Interest Rate Scheme

post office high interest rate scheme

आरबीआई (RBI) ने मई से अगस्त के बीच रेपो रेट 1.40% बढ़ाकर 5.40% कर दिया है. इससे बैंको में अतिरिक्त नकदी कम हो गई है, जिससे फंडिंग के लिए उन्होंने निवेशकों को आकर्षित करना शुरू किया इसके लिए FD की ब्याज दरें बढ़ाई गई SBI FD पर सालाना अधिकतम 5.65% ब्याज दे रहा है बाकि बड़े बैंकों की ब्याज दरें भी 6% से 6.10% तक की है इसके मुकाबले पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं पर सालाना 7.1% से 7.6% तक ब्याज मिल रहा है. जाहिर से बात है रीटर्न के मामले में पोस्ट ऑफिस की निवेश योजनाए बैंक FD से बेहतर है. बढ़ती दरों वाले माहौल में पोस्ट ऑफिस में निवेश इसलिए भी ज्यादा फायदेमंद है की इसकी कुछ योजनाओं की दरें हर तीन महीने में संशोधित की जाती है दूसरी तरफ बैंकों की FD (Fixed deposit ) की दरें फिक्स्ड होती है. मतलब ब्याज दरें बढ़ रही हो तो पोस्ट ऑफिस का रिटर्न हर 3 महीनें में बढ़ने की संभावना होती है.


पोस्ट ऑफिस की ये इन तीन स्कीम्स

पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट पीपीएफ (Public provident fund account PPF)

इसमें ब्याज आय और स्कीम अवधि पूरी होने पर मिलने वाली रकम टैक्स फ्री होती है. 7.1% ब्याज का भुगतान साल में एक बार किया जाता है. आप अपने या 18 साल से कम के किसी अन्य निवेशक के नाम पर पीपीएफ (PPF) अकाउंट खुलवा सकते है.

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (senior citizen scheme)

एससीएसएस में सालाना 7.40% ब्याज मिलता है. इसका भुगतान हर तीन महीने में किया जाता है. 60 साल से ज्यादा उम्र का कोई भी व्यक्ति एससीएसएस अकाउंट खुलवा सकता है. जीवनसाथी के साथ जॉइंट अकाउंट भी खुलवाया जा सकता है.

सुकन्या समृद्धि अकाउंट एसएसए

इसमें सालाना 7.60% ब्याज मिलता है. यह अकाउंट उसी बच्ची के नाम पर खोला जा सकता है, जिसकी उम्र 10 साल से कम हो. इसमें एक वित्त वर्ष में कम से कम 25 रूपए और अधिकतम 1.50 लाख रूपए का निवेश कर सकता है.

5 बड़े बैंकों की एफडी पर सालाना ब्याज दरें

पंजाब नेशनल बैंक = 6.10%
आईसीआईसीआई (ICICI) = 6.10%
एचडीएफसी(HDFC) = 6.10%
एक्सिस बैंक (Axis Bank) = 6.05%
एसबीआई (SBI) = 5.65%

पोस्ट ऑफिस की निवेश योजनाओं के इंटरेस्ट रेट

सुकन्या समृद्धि अकाउंट = 7.6 %
सीनियर सिटीजन सेविंग अकाउंट = 7.4%
पब्लिक प्रोविडेंट फंड = 7.1%
किसान विकास पत्र = 6.90%
नेशनल सेविंग सर्टि = 6.80%

 

 

 

post office high interest rate scheme