पेटीएम वॉलेट में कई विकल्प, कथूरिया जेके टायर के प्रेसिडेंट | Business News in Hindi

पेटीएम वॉलेट में कई विकल्प, कथूरिया जेके टायर के प्रेसिडेंट | Business News in Hindi

वित्त वर्ष 2021 – 2022 में भारत सरकार को 27 लाख करोड़ का टैक्स मिले थे | इनमें से लगभग 14 लाख करोड़ डायरेक्ट टैक्स रूप और 13 लाख रूपए indirect टैक्स के रूप में सरकार को मिले थे | जो लोग नौकरी करते है, इनकम टैक्स भरते है उसे डायरेक्ट टैक्स में गिना जाता है और जो बड़ी बड़ी कंपनीज है कॉर्पोरेट टैक्स भर्ती है वो भी डायरेक्ट टैक्स का हिस्सा है | Indirect टैक्स वो है जो बाजार में चीज़ो पे लगाया जाता है जिसे हम और आप indirectly pay करते है | ये वो टैक्स है जिसे अमीर से लेकर गरीब लोगो को सरकार को देना पड़ता है |

पहली तिमाही में सोनालीका ने बेचे 39,274 ट्रैक्टर

सोनालीका ट्रैक्टर्स ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 39,274 ट्रैक्टरों की बिक्री की है, जो पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 18 फीसदी ज्यादा है | कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक रमन मित्तल का कहना है की देशभर में अपूर्व गर्मी के बावजूद किसानों के पास नकदी में सुधार हुआ है, जिससे की ट्रैक्टरों की मांग बड़ी है | हम किसानों और की क्षेत्रीय मार्केट की जरूरतों की अच्छी तरह से समझते है | उन्होंने आश्वास्त किया कि सोनालीका ट्रैक्टर्स किसानों को जरूरतों को पूरा करेगा |

➤ कथूरिया जेके टायर के प्रेसिडेंट

जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अनुज कथूरिया को कंपनी के प्रेसिडेंट (इंडिया) के पद पर नियुक्त किया है | ये कंपनी के चेयरमैन डॉ रघुपति सिंघानिया और एमडी अंशुमन सिंघानिया को रिपोर्ट करेंगे | कथुरिया के पास 31 वर्षो का अनुभव है | ये अशोक लीलैंड एवं टाटा मोटर्स जैसी ऑटो कंपनियों में वरिष्ठ प्रबंधन के तौर पर कार्य कर चुके है |

➤ भूमि पेडनेकर बनी नायका की ब्रांड एम्बेसडर

भूमि कंपनी के नए कैंपेन में नजर आएगी | कंपनी की बिज़नेस हेड प्रीति गुप्ता ने कहा कि अजीब और असहज माने जाने वाले विषयों को संबोधित करने में भूमि की अनूठी विशेषता है | इसलिए यह हमारे प्रयासों के लिए उपयुक्त है | कंपनी महिलाओं के इंटिमेट वियर बनाती है |

पेटीएम वॉलेट में कई विकल्प – डिजिटल एवं वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम ने डिजिटल वॉलेट के यूजर्स के लिए कई विकल्पों की पेशकश की गई है | इस सेवा का लाखों यूजर्स उपयोग कर रहे है | पेटीएम वॉलेट में पैसा भी भेजा जा सकता है | यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग क्रेडिट या डेबिट कार्ड एड करने के लिए यूपीआई सुरक्षित तरीका है | कंपनी का कहना है कि पेटीएम वॉलेट बैलेंस का इस्तेमाल यूटिलिटी बिल का पेमेंट मोबाइल रिचार्ज डीटीएच और मेट्रो कार्ड का रिचार्ज करने में किया जा सकता है | पेटीएम वॉलेट का बैलेंस के रूप में दोगुना भी हो जाता है |