NSE और BSE क्या है ? Difference between NSE and BSE?
एनएसई (NSE) क्या है?
NSE (National Stock exchange) की स्थापना वर्ष 1992 में हुई थी, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) बाजार पूंजीकरण के मामले में भारत का सबसे बड़ा stock exchange change है। एनएसई (NSE) भारत में electronics और पूरी तरह से स्वचालित व्यापार (Automated trading ) की प्रणाली में लाया गया पहला स्टॉक एक्सचेंज (StockExchange) था। कुछ ही वर्षों में, व्यापार की इस इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली ने प्राकृतिक शेयर प्रमाणपत्रों को शामिल करते हुए कागज आधारित share trading system को पूरी तरह से बदल दिया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया भारत की दूसरी सबसे बड़ी एवं world की 12th सबसे बड़ी stock exchange बन गई है।
NSE का मुख्यालय मुंबई में स्थित है| नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया (NSE) पर companies के share, security Bond , डिबेंचर (Debenture) आदि Listed है।
Stock exchange में एक Benchmark index भी होता है जिसे NIFTY (National NIFTY) के नाम से जाना जाता है। एनएसई निफ्टी इंडेक्स में इसका मूल्य अधिक निकलता है (बाजार पूंजीकरण के संदर्भ में) ऐसे सबसे बड़ी और सबसे अधिक कारोबार वाली 50 कंपनियों को Listed किया जाता है। इसके अलावा, NSE को थोक व्यापार (Wholesale trading) की शर्तें पे दुनिया के सबसे बड़े Exchange के रूप में चुना गया है।
बीएसई (BSE) क्या है?
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का पुराना समकक्ष (Equivalent) है। बीएसई की स्थापना वर्ष 1875 में “The Native Share And Stock Brokers Association” के नाम से अपना परिचालन (operational) शुरू किया। यह बीएसई (BSE) को पूरे Asia में सबसे पुराना Stock Exchange बनाता है। एनएसई के विपरीत, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE ) केवल ओपन-क्राय सिस्टम (Open Cry System ) से पूरी तरह से Electronic Trading (बोल्ट) में 1995 में स्थानांतरित (Transferred) हो गया। BSE एक ऐसी Stock exchange है जिसपर लगभग भारत की सभी Top Company के share listed है। BSE भारत की सबसे पुरानी स्टॉक एक्सचेंज है और इसी कारण से लोगों का इस पर बहुत भरोसा है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का मुख्यालय Mumbai में स्थित है।
NIFTY की तरह ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का भी अपना बेंचमार्क इंडेक्स है जिसे Sensex (Sensitive Index ) के नाम से जाना जाता है। इस सूचकांक (Index ) को पहली बार वर्ष 1986 में पेश किया गया था और मूलत: के औसत से ऊपर कारोबार करने वाली 30 कंपनियों को listed किया गया।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) भारत की ही नही बल्कि दुनिया की 13th सबसे बड़ी Stock Exchange है। BSE में केवल भारतीय ही नही बल्कि विदेशी लोग भी पैसा निवेश करते है।
BSE में NSE की स्थापना के पहले कागज़ों पर Trading की जाती थी और उसके बाद फिर BSE को भी इलेक्ट्रॉनिक स्टॉक एक्सचेंज बना दिया गया और अब इस पर भी टर्मिनल के द्वारा निवेश और ट्रेडिंग की जाती है।
क्या Better है? NSE or BSE
यह कह पाना बहुत मुश्किल है की कौनसा बेहतर है BSE और NSE क्योंकि यह दोनों ही स्टॉक एक्सचेंज बहुत ही अच्छी तरह Perform करती हैं| क्योंकि बीएसई (BSE) एक बहुत ही पुरानी स्टॉक एक्सचेंज है| इस कारण से लोग बीएसई पर पैसा निवेश करना ज्यादा पसंद करते हैं|
एनएसई (NSE) भारत की सबसे बड़ी Stock Exchange है और आज के समय में एनएसई (NSE) बीएसई (BSE) से भी ज्यादा अच्छी Perform कर रही है तो लोग उस पर पैसा निवेश (invest) करना ज्यादा पसंद करते हैं।
यह दोनों ही स्टॉक एक्सचेंज है और दोनों के ऊपर ही कंपनियां लिस्टेड हैं और इन दोनों स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनियों की परफॉर्मेंस से ही यह पता चलता है कि कौन सी स्टॉक एक्सचेंज पर निवेश करना एक निवेशक (investors) के लिए और ट्रेडिंग करना एक ट्रेडर के लिए फायदेमंद है या नुकसान दे।
NSE और BSE में Difference ?
1. BSE (Bombay Stock Exchange) NSE (National Stock Exchange) भी पुरानी स्टॉक एक्सचेंज (stock exchange ) है।
2. NSE भारत की पहली डिजिटल टर्मिनल (Digital Exchange) वाली stock exchange है।
3. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) इन दोनों का ही मुख्यालय मुंबई में स्थित लेकिन अलग-अलग जगह है।
4. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE ) का सूचकांक (Index) NIFTY है जिसे हम nifty 50 भी कहते हैं।
5. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सूचकांक (Index) Sensex है जिसे हम sensex 30 भी कहते हैं।
6. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में आने वाले Share के उतार-चढ़ाव को देखने के लिए हम NIFTY का उपयोग करते हैं।
7. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में आने वाले share के उतार-चढ़ाव को देखने के लिए हम (Sensex) का उपयोग करते हैं।
8. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) से ज्यादा Company Listed है।
9. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में भारत की सबसे पुरानी टॉप कंपनियां लिस्टेड है।
