RBI ला रहा ऑनलाइन पेमेंट यूजर के लिए बड़ा अपडेट | New Charging system for UPI Payment

RBI ला रहा ऑनलाइन पेमेंट यूजर के लिए बड़ा अपडेट | New Charging system for UPI Payment

RBI new proposal

दोस्तों क्या आप भी ऑनलाइन पेमेंट करते हैं. ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने वाले Users के लिए बड़ा अपडेट आ रहा है हम google pay, paytm में, phone pay पर स्कैन करते हैं या यूपीआई करते हैं जितना भी ऑनलाइन पेमेंट करते हैं वह चार्जेबल होने वाला है आज जानेंगे कब लॉन्च होगा, कौनसी एप्लीकेशन पर लॉन्च होगा.

यूपीआई (Unified payment Interface) एक लोकप्रिय पेमेंट इंटरफ़ेस है हम जानते हैं कोविड-19 के दौरान इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल हुआ था इसका लोकप्रिय फीचर था इसका कोई भी चार्ज नहीं लगता है ट्रांजैक्शन के समय जैसे बिल देते हैं या पैसे ट्रांसफर करते हैं यह सारी सुविधाएं निशुल्क होती थी. आरबीआई ने एक प्रपोजल निकाला जिसमें हम जितने भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हैं उसमें कुछ चार्ज देना पड़ेगा.

आरबीआई (RBI) यह प्रपोजल क्यों ला रही है?

इसके पीछे का तर्क यह है जो भी UPI का System है इसके ऊपर जो भी Infrastructure costing है, बिल्ड करने में, यह आगे अच्छा चले, कोई भी दिक्कत नहीं आए जो भी मेंटेनेंस cost है. रिकवरी करने के लिए यह सुविधा अब और फ्री नहीं मिल पाएगी. यह प्रपोजल प्रोसेस में है आगे कुछ फॉर्मेलिटीज के बाद ही लागू होगा.

RBI new proposal