Mutual Fund क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में

म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund) क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में

म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) क्या हैं ?

Mutual Fund दो शब्दों से मिल कर बना है – Mutual और Fund

Mutual का मतलब है – मिल जुल कर, आपसी, पारस्परिक, आपसी सम्बन्ध जुडाव,

और Fund का मतलब है – पैसा (एक साथ इकठा किया गया पैसा)

जिस तरह निवेशक (investor) किसी भी अन्य तरह के निवेशो में invest करते है, जैसे fixed deposit (FD), Recurring Fund (RD), और एक निश्चित समय बाद उस पर लाभ कमाने की आशा रखते है

वैसे ही, Mutual Fund investment भी, निवेश करने का अच्छा माध्यम है, जहा निवेशक, निवेश करके बेहतर लाभ कमा सकते है|


म्यूचुअल फंड (Mutual fund) बहुत सारे लोगो को लगता हैं की यह सिर्फ share market में निवेश (invest) करने का तरीका हैं लेकिन अगर चाहे तो आप म्यूचुअल फंड से गोल्ड (Gold) में निवेश कर सकते हैं और चाहे तो रियल एस्टेट (Real Estate) में भी कर सकतें हैं , डेब्ट फंड(Debt fund) में कर सकते है या फिर इक्विटी (Equity) और stocks में भी invest कर सकते है। तो इन चारो में आप चाहे तो म्यूचुअल फंड (Mutual fund) से invest कर सकते है । लेकिन म्यूचुअल फंड (mutual fund) में risk भी है और थोड़ा volatile हो सकती है और Return भी ज्यादा है तो थोड़ा उपर-नीचे हो सकती है |

इस तरह Mutual Fund का मतलब होता है – एक साथ बहुत सारे लोगो का इकठ्ठा किया गया पारस्परिक fund . म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund) को short में MF भी कहते है|

इस तरह अलग-अलग investors से जमा पैसे, को उस म्यूच्यूअल फण्ड में पहले शर्त के अनुसार, स्टॉक मार्केट (stock market ) और Government, अथवा Coporative bond, आदि में निवेश किया जाता है|

म्यूच्यूअल फण्ड (mutual fund), एक ऐसा investment system है, जिसमे बहुत सारे लोगो के पैसे को मिलाकर एक साथ इकठ्ठा करके, एक बहुत बड़ा fund तैयार होता है| और इस Fund को म्यूच्यूअल फण्ड (mutual fund) के Manager द्वारा बहुत ही सुनियोजित और diversified तरीके से invest के अलग-अलग options में, निवेश (invest) किया जाता है|

म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund) कैसे काम करता है

म्यूच्यूअल फण्ड, निवेश का एक ऐसा Investment system है, जिसमे अलग अलग निवेशको से, पैसे जमा किये जाते है, और जमा पैसे के बदले, निवेसको को यूनिट दिए जाते है|

म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund) और Mutual Fund Unit Holder और इस प्रकार म्यूच्यूअल फण्ड निवेशक को यूनिट होल्डर (unit holder) कहा जाता है|

म्यूच्यूअल फण्ड (mutual fund) निवेशक को दिया जाने वाला unit, का एक मूल्य (Price) होता है, जिसे म्यूच्यूअल फण्ड यूनिट प्राइस भी कहा जाता है,
और ये unit price, रोजाना change होता रहता है, जो म्यूच्यूअल फण्ड में निवेशक को होने वाले Profit अथवा loss को बताता है|


म्यूच्यूअल फण्ड के फायदे (Benefits of Mutual Fund)


Mutual Fund investment, करने के पीछे सबसे बड़ा कारण है, स्टॉक मार्केट निवेश के बारे में जानकारी की कमी, या समय की कमी, पूंजी की कमी और निवेश के जोखिम पर नियंत्रण|

इस तरह के बहुत से कारण होते है, जिनके कारण हम सीधे स्टॉक मार्केट में निवेश करने के जोखिम से बचना चाहते है, और म्यूच्यूअल फण्ड की मदद से निवेश करना चाहते है, ताकि हमे अपनी investment पर लाभ मिल सके|

इसके कुछ Advantage भी है|

Advantage of Mutual Fund

1. Stock market expert के ज्ञान और अनुभव का फायदा

म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्टमेंट का सबसे बड़ा फायदा ये है कि, फण्ड को सँभालने वाले एक्सपर्ट के ज्ञान और अनुभव का फायदा हमें मिल जाता है, खास तौर से जिनको स्टॉक मार्केट की कुछ भी जानकारी नहीं और वे अपने निवेश पर बेहतर लाभ कमाने के लिए म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करते है, तो ऐसे में उनको म्यूच्यूअल फण्ड मेनेजर के ज्ञान और अनुभव का, उनके निवेश पर लाभ मिल जाता है|

2. Diversification का लाभ

म्यूच्यूअल फण्ड (mutual fund) अपने आप में एक diversified निवेश (invest) होता है, जहाँ mutual fund के objective के अनुसार अलग अलग industries और sector वाइज स्टॉक में निवेश किया जाता है, और निवेशक को स्वभाविक रूप से Diversification का लाभ मिल जाता है|

3. समय की बचत

एक बार जब कोई निवेशक , म्यूच्यूअल फण्ड (mutual fund) में निवेश कर देता है, तो उसके बाद की जिम्मेदारी mutual fund manager की होती है, fund house और फण्ड मेनेजर इस बात का study और Analysis में अपना समय लगाते है कि किस स्टॉक में कब निवेश करना है और कब तक करना है|
इस तरह एक आम निवेशक, के समय की बचत हो जाती है, और वो अपना job या business आसानी से करता रहता है,और निवेश के देख रेख की जिम्मेदारी फण्ड हाउस की हो जाती है|

4. निवेश की तरलता (Liquidity)

तरलता से मतलब, किसी निवेश को Cash करने में लगने वाला समय

किसी भी निवेश में liquidity एक काफी महत्वपूर्ण बात होती है, क्योकि निवेश में Liquidity की कमी से, कभी किसी अचानक पड़ने वाली जरुरत के समय वह निवेश काम नहीं आता या निवेश को सस्ते में बेचना पड़ता है, जिस से निवेशक को काफी नुकसान उठाना पड़ता है|

Disadvantages of Mutual Fund

1. नियंत्रण का अभाव

आप Mutual Fund Manager को किसी तरह का सलाह नहीं दे सकते है, म्यूच्यूअल फण्ड (mutual fund) manager को stock select करने की पूरी आजादी होती है, ऐसे में एक निवेशक को अपने निवेश पर पूर्ण नियंत्रण का अभाव होता है, और हम सिर्फ इन्तेजार कर सकते है कि फण्ड मेनेजर अच्छा काम करे, जिससे कि हमें बेहतर लाभ मिल सके|

2. Mutual Fund से लाभ कितना होगा, इसकी कोई Guarantee नहीं दी जाती

म्यूच्यूअल फण्ड (mutual fund) निवेश से होने वाले लाभ के सम्बन्ध में किसी तरह के लाभ की या Fixed rate of return की guarantee नहीं दी जाती है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *