Multibagger penny stocks क्या है? Multibagger से बनने वाले कुछ Penny Stocks
Multibagger penny stocks क्या है? Multibagger से बनने वाले कुछ Penny Stocks
पेनी स्टॉक्स (Penny stocks) क्या हैं?
पेनी स्टॉक्स (penny stocks) यानी बहुत कम मूल्य वाले share. भारतीय शेयर बाजार में पेनी स्टॉक्स (penny stock) में 10 रुपये मूल्य से नीचे वाले शेयर आते हैं| वहीं पश्चिमी बाजारों में 5 dollar से नीचे के स्टॉक को पेनी स्टॉक कहा जाता है| इस तरह के शेयर में निवेश बहुत ही जोखिम भरा माना जाता है| लेकिन पिछले करीब डेढ़ साल में भारतीय बाजार में कुछ पेनी स्टॉक ने जबरदस्त return दिया है|
आइये जानते है कुछ penny stocks के बारे में –
1. Subex
Subex Limited एक Banglore स्थित software company है जो communication service देने वाली कंपनियों को अनेक प्रकार के Digital products प्रदान करती है। भारत में यह कंपनी BSE (Bombay stock Exchange) तथा NSE (National stock exchange) दोनों एक्सचैंजेस पर रजिस्टर्ड है।
विश्व के टॉप 50 Telcos में से 75% से ज्यादा को इस कंपनी द्वारा Digital products तैयार करवाए जाते है। इसकी स्थापना 1992 में हुई थी जो नए आधुनिक प्रोडक्ट्स बनाकर customers के experience को और ज्यादा बेहतर बनाना चाहती है।
31 दिसंबर 2019 को इस कंपनी का स्टॉक 5.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था जो 403% का return देते हुए 24 दिसंबर 2020 को 29.70 रुपये पर पहुंच गया।
2. RattanIndia Infrastructure
यह कंपनी भारत में थर्मल पॉवर (Thermal power) के उत्पादन से सम्बंधित बिजली परियोजनाओं पर काम करती है। यह कंपनी बिजली के उत्पादन, वितरण तथा transmission के लिए consultancy के विकल्पों पर भी काम कर रही है।
इस कंपनी का स्टॉक 31 दिसंबर 2019 को 1.87 रुपये पर कारोबार कर रहा था जो 253% का रिटर्न देते हुए 24 दिसंबर 2020 को 6.61 रुपये पर पहुंच गया।
3. CG Power & Industrial Solutions
CG Power and Industrial Solutions को पहले Crompton Greaves Limited के नाम से जाना जाता था। यह एक भारतीय मल्टीनेशनल कंपनी है जो बिजली उत्पादन, डिस्ट्रीब्यूशन तथा ट्रांसमिशन से सम्बंधित से सम्बंधित उत्पादों को डिज़ाइन करती है, उनको manufacture करती है तथा उनकी मार्केटिंग करती है। यह कंपनी Murugappa Group का ही एक हिस्सा है तथा इसकी स्थापना मुंबई में हुई थी।।
31 दिसंबर 2019 को इस स्टॉक की कीमत 10.82 थी जो एक साल में 299% का रिटर्न देते हुए 24 दिसंबर 2020 को 43.20 रुपये हो गयी।
4. Kellton Tech Solutions
यह एक भारतीय IT कंपनी है जिसका मुख्यालय हैदराबाद (Hyderabad) में है तथा यूनाइटेड स्टेट्स (US) व यूरोप (Europe) में भी इस company के office है। कंपनी ने अब तक 1400 से ज्यादा कर्मचारियों के साथ ₹ 7.39 Billion का शुद्ध लाभ कमाया है।
31 दिसंबर 2019 को इस कंपनी का स्टॉक 18.05 रुपये पर कारोबार कर रहा था जो 301% का रिटर्न देते हुए 24 दिसंबर 2020 को 72.40 रुपये पर पहुंच गया।
5. Tata Teleservices (Maharashtra)
यह कंपनी Tata Group की ही एक कंपनी है जो Telecommunication sector में अपनी सेवाएं देती है। यह company पूरे Maharashtra तथा Mumbai में Mobile connectivity तथा services देने वाली कंपनियों में एक अग्रणी (leading) कंपनी है।
31 दिसंबर 2019 को इस कंपनी का स्टॉक 2.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था जो 237% का रिटर्न देते हुए 24 दिसंबर 2020 को 7.59 रुपये पर पहुंच गया।
6. Jaiprakash Associates
Jaiprakash Associates एक Diversified Infrastructural Industrial company है जो Jaypee Group द्वारा ही संचालित है। यह कंपनी इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन, सीमेंट, बिजली, रियल स्टेट, Expressways, Fertilizer, Healthcare, sports, Hospitality, IT तथा Education से सम्बंधित क्षेत्रों के साथ एक सहायक गठबंधन के रूप में काम करती है।
31 दिसंबर 2019 को Kaylee Group का स्टॉक 1.96 रुपये पर कारोबार कर रहा था जो 214% का रिटर्न देते हुए 24 दिसंबर 2020 को 6.16 रुपये पर पहुंच गया।
7. Marksans Pharma
Marksans Pharma के Global pharmaceutical company है जो Reseach तथा development के क्षेत्र में अपना Business चलाती है तथा साथ ही अनेक ग्लोबल फार्मास्यूटिकल कंपनियों को Customer Relationship and Asset management system (CRAM) की सुविधा भी प्रदान करती है।
इस कंपनी का शेयर 31 दिसंबर 2019 को 16.71 रुपये पर कारोबार कर रहा था जो 247% का रिटर्न देते हुए 24 दिसंबर 2020 को 58.05 रुपये पर पहुंच गया।
8. Alok Industries
Alok Industries एक भारतीय Textile manufacturing company है जिसका मुख्यालय Mumbai में है तथा यह एक ISO 9001:2008 certified कंपनी है। यह कंपनी मुख्यतः बुनाई, घरेलू वस्त्र तथा पॉलिएस्टर के व्यवसाय में सलंग्न है। इस कंपनी के 26% से ज्यादा products यूरोप, दक्षिणी अमेरिका, एशिया, यूनाइटेड स्टेट (US) तथा Africa के 90 से ज्यादा देशों में निर्यात किए जाते है। जब इस कंपनी के दिवालिया होने की नौबत आई तो Reliance Industries limited तथा JM Financial Ltd ने इस कंपनी को अपने अधिकार में ले लिया।
31 दिसंबर 2019 को इस कंपनी का शेयर 3.04 रुपये पर था जो 602% की वृद्धि करते हुए 24 दिसंबर 2020 को 21.35 रुपये पर पहुंच गया।
9. Bombay Rayon Fashions
Bombay Rayon Fashions Ltd (BRFL) एक Textile company है जिसकी स्थापना 1986 में हुई थी। यह कंपनी पिछले 25 सालों से विभिन्न प्रकार के Fabrics तथा Garments का निर्माण कर रही है।
31 दिसंबर 2020 को इस कंपनी का stock 4.20 रुपये पर कारोबार कर रहा था जो 220% का return देते हुए 24 दिसंबर 2020 को 13.44 रुपये पर पहुंच गया।