मुकेश अंबानी ने विदेश की कंपनी से की डील | Mukesh Ambani deal to foreign company

मुकेश अंबानी ने विदेश की कंपनी से की डील | Mukesh Ambani deal to foreign company

रिलायंस ब्रांड्स, रिलायंस रिटेल वेंचर्स की एक सहायक कंपनी है। इसने 2007 में फैशन और लाइफस्टाइल में लग्जरी से लेकर प्रीमियम सेगमेंट में ग्लोबल ब्रांड लॉन्च करने और बनाने के लिए काम करना शुरू किया था।

मुकेश अंबानी की रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (आरबीएल) ने विदेश की कंपनी से एक बड़ी डील की है। यह डील भारत में सुपर लक्जरी ब्रांड बॉलेनसिएगा के उत्पाद बेचने के लिए की गई है। आपको बता दें कि स्पेनिश मूल के क्रिस्टोबल बॉलेनसिएगा ने कंपनी की शुरुआत 1937 में पेरिस से की थी। बॉलेनसिएगा फैशन की दुनिया में बड़ा नाम है और इसे नयी पीढ़ी के कपड़ों और फैशन में नए प्रयोगों के लिए जाना जाता है। इसके भारत आने से रिलायंस का दबदबा भारत के रिटेल मार्केट में बढ़ जाएगा।

रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड ने कहा कि वह इस लॉन्ग टर्म फ्रेंचाइजी करार के तहत भारत में बॉलेनसिएगा की एकमात्र भागीदार होगी। रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक दर्शन मेहता ने कहा, ‘‘दुनिया में कुछ ही ब्रांडों ने वास्तव में बॉलेनसिएगा जैसी रचनात्मकता को अपनाया है। उन्होंने अपने बेहतरीन और सरल आधुनिक वेशभूषा के माध्यम से दुनिया में एक खास मुकाम हासिल किया है।’’