मुकेश अंबानी ने 5G को लेकर किया बड़ा एलान | Jio 5G services best offer for users

मुकेश अंबानी ने 5G को लेकर किया बड़ा एलान | Jio 5G services best offer for users

एयरटेल के बाद अब जियो ने अपनी 5G सर्विस का ऐलान कर दिया है जियो ने Jio True सर्विस देने का ऐलान किया है जो दशहरा पर मिलेगा उसके साथ ही वेलकम ऑफर भी मिलेगा।

कब शुरू हो रही है Jio True service?

Jio true service ka beta trial दशहरा से शुरू हो रहा है. इसकी शुरुआत दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, वाराणसी से शुरूआत हो रही है.

•अभी ये सर्विस ऑन इनविटेशन है यानी मौजूदा को jio यूजर्स में से चुनिंदा यूजर्स को यह सर्विस इस्तेमाल करने के लिए इनवाइट भेजा जाएगा.

•यूजर्स को इसके साथ ही वेलकम ऑफर दिया जाएगा.

•यूजर्स को 1gbps तक की स्पीड और अनलिमिटेड डाटा मिलेगा।

•और उनके एक्सपीरियंस के आधार पर ही कंपनी 5G service विस्तृत करेंगी.

•users अपना feedback de सकते है ताकि सर्विस को और बेहतर करने में मदद मिलेगी.

•कंपनी किन users को invite भेजेगी ये नहीं बताया अभी तक.

•Jio की कंपनी stand alone architech पर काम करेगी. इस एडवांस 5G network का 4G सर्विस से कोई लेना-देना नहीं है.

•यूजर्स को पूरा फायदा नेटवर्क मिलेगा उन्हें 4G नेटवर्क पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

•इसमें यूजर्स को low latency, machine to Machine communication, 5G voice, 8 communicating or network slicing जैसे ऑप्शन मिलेंगे.

•कंपनी 700 MHz से 3500GHz और 26 बैंड पर सर्विस प्रोवाइड करेंगी.

•जियो एक मात्र ऐसी कंपनी है जो 700 मेगाहर्ट्ज पर बैंड्स प्रोवाइड कर रही है इससे बेहतर नेटवर्क कवरेज मिलने की उम्मीद है।

 

5G jio srvices

इसकी प्राइस क्या रहेगी?

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो प्लांस को लेकर हिट दिया है कंपनी ने बताया कि 5G service affordable होगी।