लिस्ट होने के बाद फेसबुक की आय व मुनाफा पहली बार घटा | Meta Facebook

लिस्ट होने के बाद फेसबुक की आय व मुनाफा पहली बार घटा | Meta Facebook

लिस्ट होने के बाद फेसबुक की आय व मुनाफा पहली बार घटा

साल 2007 में लिस्ट होने के बाद पहली बार फेसबुक की आय में कमी आई है | अप्रैल-जून तिमाही में फेसबुक की आय एक फीसदी घटकर 28.8 अरब डॉलर (2.30 लाख करोड़ रूपए) की रही | 2021 की समान तिमाही में सोशल नेटवर्किंग कंपनी को 29.07 अरब डॉलर की आय हुई थी | यही नहीं, कंपनी ने अगली तिमाही प्रदर्शन और ख़राब होने की आशंका जताई है | यूरो की घटती वैल्यू इसकी सबसे बड़ी वजह मानी गई है | बीती तिमाही फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा का मुनाफा 36 % घटकर 6. 7 अरब डॉलर (53,364 करोड़ रूपए) रह गया | इसकी बड़ी वजह यह रही है कि मेटवर्स ड्रीम प्रोजेक्ट चला रहे कंपनी के रियलिटी लैब्स डिवीज़न को जून तिमाही में 2.8 अरब डॉलर का नुकसान हुआ |

मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क ज़ुकरबर्ग ने कहा, ‘हम बड़ी हुई ऊर्जा काम कर रहे है और अपनी प्रमुख कंपनी पर ध्यान केंद्रित कर रहे है | ये मेटा और हमारी सर्विसेज का इस्तेमाल करने वाले लोगों और व्यवसायों के लिए निकट और लंबी अवधि, दोनों अवसरों को अनलॉक करते है |’ मेटा के सीओओ शेरिल सेंडबर्ग ने यूरो की घटती वैल्यू को आय घटने के लिए जिम्मेदारी ठहराया | सैंडबर्ग ने आय कॉल के दौरान विश्लेषकों से कहा, विदेशी मुद्रा के रुझान का दूसरी तिमाही के नतीजों पर बड़ा असर हुआ | खासतौर पर डॉलर के मुकाबले यूरो का घटना | यूरो यदि स्थिर होता तो हमने आय में 3 % बढ़ोतरी देखि होती |’