आधार कार्ड की एक फोटोकॉपी से बैंक अकाउंट खाली हो सकता है | Masked Aadhar | Aadhar Card New Guidelines

आधार कार्ड की एक फोटोकॉपी से बैंक अकाउंट खाली हो सकता है | Masked Aadhar | Aadhar Card New Guidelines

masked aadhar

आधार कार्ड के नए नियम (Aadhar card New Guidelines)

आधार कार्ड से हो रही है लोगों के बैंक अकाउंट खाली आज हम इसी के बारे में बात करेंगे कैसे हो रहा है ये सब?

अगर आप से कोई अपनी आइडेंटिटी प्रूफ (Identity proof) मांगता है तो सबसे पहले दिमाग में क्या आता है? वह कौनसा डॉक्यूमेंट होगा वह आधार कार्ड ही होगा चाहे वह फ्लाइट की टिकट बुक करवाना हो या बैंक अकाउंट को ओपन करवाना हो या होटल में check in करना हो या ऑफिस में डॉक्यूमेंट शेयर करना हो छोटे से लेकर बड़े कामों के लिए हम अपना आधार कार्ड ही शेयर करते हैं लेकिन हम भूल जाते हैं उस आधार कार्ड में बैंक अकाउंट, pan card, मोबाइल नंबर सब लिंक होते है कोई भी हमारी पर्सनल डिटेल्स आधार कार्ड से निकाल सकता है और साथ ही बैंक अकाउंट भी खाली कर सकता है इसे शेयर करने में प्रॉब्लम नहीं होती असली प्रॉब्लम होती है आपके आधार पर 12 Digit नंबर यह एक यूनिक आईडी लिखी होती हैं. अगर आप UIDAI(Unique Identification Authority of India) की वेबसाइट पर जाकर देखेंगे उनकी वेबसाइट पर 29 May 2022 की एक प्रेस मीटिंग में clearly mention किया हुआ है अब ये रिलीज लोगों से रिक्वेस्ट करना चाहती है कि आप अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी किसी भी Organisation के साथ शेयर ना करें क्योंकि उसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है उसकी जगह आप Masked Aadhar का इस्तेमाल करें.

मास्क आधार (Masked Aadhar) क्या होता है और कहां से मिलता है?

आपके आधार कार्ड पर 12 डिजिट नंबर में से 8 डिजिट X की फॉर्म में लिखे होते हैं और बाकी चार नंबर डिजिट में लिखे होते हैं जिससे आपकी प्राइवेसी बनी रहती है और इसे आप प्रूफ के तौर पर कहीं भी यूज़ कर सकते हो.

मास्क आधार (Masked Aadhar) डाउनलोड करने के लिए आप UIDAI की वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएं

 ⇾आधार ऑप्शन पर क्लिक करना है.

⇾ उसके बाद अपने 12  आधार नंबर लिखना है.

⇾ Mask आधार चूस करें.

 ⇾उसके बाद captcha fill करें.

⇾ उसके बाद click on send OTP

⇾ उसके बाद अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर   सकते हैं

लेकिन UIDAI ने यह वारंट वापस ले ली थी लेकिन आप अपनी सेफ्टी के लिए Masked आधार जहां यूज होता है वहां आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

Aadhar card new guidelines