इस कंपनी के शेयर ने 19 साल में 1 लाख से बनाए लाखों रूपए

इस कंपनी के शेयर ने 19 साल में 1 लाख से बनाए लाखों रूपए

कंपनी का इतिहास

पिछले वीक शुक्रवार को कंपनी के शेयर 0.87 % निचे गिरे और 9,320 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर बंद हुआ था। 11 जुलाई 2003 से अब तक कंपनी के शेयर की कीमतों में 5,276.41 % की उछाल आई है। तब इसके शेयर की कीमत 173.55 रुपये थी। उस समय जिसने इन्वेस्ट किए होंगे जिसने एक लाख रुपये इन्वेस्ट किया होगा उसका रिटर्न आज बढ़कर 53.76 लाख रुपये हो गया होगा। यानी इस 19 साल में इन्वेस्टर्स की वेल्थ में 52 लाख का प्रॉफिट देखने को मिला है। तो जानते है क्या इसमें इन्वेस्ट करना सही होगा या नहीं?


एक्सपर्ट का क्या कहना है ?

इस कंपनी के स्टॉक को लेकर ब्रोकरेज Edelweiss Wealth Research काफी पॉजिटिव नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। Edelweiss Wealth Research ने कंपनी के स्टॉक का टारगेट प्राइस 10,322 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज को भरोसा है कि कंपनी के एसयूवी मॉडल की बिक्री शानदार रहेगी। जिससे मार्जिन बढ़ेगा।

पिछले 5 साल के दौरान कंपनी के शेयर की कीमतों में 16.82% की तेजी आई है और पिछले 3 साल के दौरान इसकी कीमतों में 35.45 % की तेजी देखने को मिली है।

पिछले एक साल के दौरान भी इस ऑटो स्टॉक ने 25.89 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

साल 2022 में जब स्टॉक मार्केट का बुरा हाल है तब भी कंपनी के इन्वेस्टर्स ने पैसा बनाया है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में इस दौरान 23.87 % बड़े है |

एनएसई में कंपनी के 52 सप्ताह का Maximum level 9,451 रुपये है। वहीं, 52 सप्ताह का Minimum level 6,536.55 रुपये है.

कंपनी कौनसी है ?

हम बात कर रहे Maruti Suzuki की भारत में जब भी कार खरीदने की बात होती है मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का भी ऑप्शन देखते है.
भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर (Automobile Sector) में कंपनी मार्केट शेयर 50 % से अधिक है। इससे पता चलता है कंपनी कितनी लोकप्रिय है। स्टॉक मार्केट (Stock Market) में भी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki Share Price) का प्रदर्शन शानदार रहा है।
लॉन्ग टर्म में कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को हाई रिटर्न दिया है।
इस कंपनी का मार्केट कैप 2,28,260.59 करोड़ रुपये का है।

maruti suzuki