LIC IPO Listing: 8% की गिरावट के साथ लिस्टिंग, 867 रुपए पर हुआ लिस्ट
देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मेगा इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) आज, यानी 17 मई को शेयर मार्केट में लिस्टिंग हो गई. LIC के शेयर्स की लिस्टिंग डिस्काउंट के साथ हुई है. NSE पर LIC का शेयर 77 रुपए यानी 8.11% नीचे 872 रुपए पर लिस्ट हुआ है. वहीं BSE पर ये 867 पर पर लिस्ट हुआ है. वहीं सरकार ने एलआईसी के शेयरों का प्राइस बैंड मतलब कि इश्यू प्राइस 949 रुपये तय किया था. यानी एक शेयर पर निवेशक को 81.80 रुपये प्रति शेयर का घाटा हुआ |
सरकार को 20,557 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए घरेलू निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी |
एलआईसी का आईपीओ 4 मई से लेकर 9 मई के बीच 6 दिनों के लिए खुला था |आखिरी दिन इश्यू कुल 2.95 गुना सब्सक्राइब हुआ. इन्वेस्टर्स ने 16.2 करोड़ इक्विटी शेयर्स के मुकाबले 47.83 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई |
एलआईसी के पॉलिसीधारकों को शेयर्स खरीदने पर 60 रुपये की छूट दी गई, जबकि रिटेल निवेशकों और कर्मचारियों को 40 रुपये की छूट दी गई, इनके लिए अलग से रिजर्व कोटा भी निर्धारित था |