IPL मीडिया राइट्स को किस-किस ने ख़रीदा | IPL Media Rights sold by BCCI
IPL मीडिया राइट्स को किस-किस ने ख़रीदा | IPL Media Rights sold by BCCI
BCCI ने IPL मीडिया राइट्स को 4 पैकेज में बेचा
पिछले दो दिनों से 2023-2027 के IPL मीडिया राइट्स के ज़बरदस्त बिडिंग (bidding) के बाद अब सभी सेटों की बोली पूरी हो गई है | जय शाह ने आधिकारिक सूचि जारी कर दी है | E-Auction में कुल 48,390 करोड़ की बोली लगी जिसके बाद पर मैच वैल्यू के अनुसार IPL दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा sporting टूर्नामेंट बन गया | IPL, TV और Digital rights को दो अलग अलग कंपनियों ने जीता इस बार दो अलग अलग प्लेटफॉर्म पर दिखाया जायेगा |
➤पैकेज A : TV Rights को एक बार फिर star sports ने 23,575 करोड़ में जित लिया है (57.5 करोड़ पर मैच)
➤लेकिन पैकेज B : इस बार नहीं गया Hot star के पास, voot ने 20,500 करोड़ में जो की Viacom18 का ही नेटवर्क है जो की Jio के अंडर आता है अगर आप jio के subscriber हो तो आपको फ्री में देखने को मिल जाएगा ख़रीदा Digital Rights को (50 करोड़ पर मैच). voot ने डील कर दी है paramount+ के साथ ये एक foreign की कंपनी है netflix की तरह ये इंडिया में आने वाली है 2023 में |
➤पैकेज C: जिसको जितने वाले को 18 मैच Digital Plateform पर दिखाने की अनुमति थी, उसको भी Viacom18 ने 3,273 करोड़ में खरीद लिया है
(33.24 करोड़ पर मैच)
➤पैकेज D : जिसमें भारत के अलावा अन्य देशों में मैच को टेलीकास्ट करने की अनुमति दी जाएगी, उसकी बोली 1085 करोड़ तक गई यानि 2.6 करोड़ पर
मैच |