धनतेरस और दिवाली से पहले गोल्ड ने दिया ग्राहकों को झटका | Dhanteras, Deepawali Gold Price 2022
धनतेरस और दिवाली से पहले गोल्ड ने दिया ग्राहकों को झटका | Dhanteras, Deepawali Gold Price 2022

देशभर में त्योहारों का सीजन चल रहा है इन त्योहारों पर आम जनता खास सोने चांदी की खरीदारी करती है आइए जानते हैं सोने के क्या भाव रहेंगे इस दिवाली इन त्योहारों के सीजन पर सोने की कीमतों में काफी उछाल देखने को मिली है इसके कारण सोने की सप्लाई भी है. बैंक के द्वारा भारत को सप्लाई होने वाले गोल्ड में भारी कटौती हुई है.
धनतेरस और दिवाली पास में आ रही है. समृद्धि की कामना के साथ इन त्योहारों की जोर शोर से तैयारी चल रही है. धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है कई लोग इस दिन सोना खरीद कर निवेश की औपचारिक शुरुआत भी करते हैं. इस विचार के साथ कि बुरे वक्त में भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे जब भविष्य में उनको जरूरत होगी तब वह निकाल सकेंगे. सोना नकली या कम शुद्धता वाला हो तो इसकी बिक्री बेहद कम भाव पर होगी. ऐसा सोना गिरवी रखकर लोन भी नहीं लिया जा सकेगा. इसके अलावा 24 कैरेट और 18 कैरेट सोने की कीमत में अमूमन 25% का अंतर होता है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर 15 अक्टूबर को 24 कैरेट सोना ₹50,440 रुपए प्रति 10 ग्राम था जबकि 18 कैरेट सोने की कीमत ₹37,829 रुपए थी इस लिहाजे से सोना खरीदने से पहले शुद्धता पक्की करने जैसी बुनियादी बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
सोना 2 महीने के उच्चतम स्तर पर
आईआईएफएल (IIFL) सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट कमोडिटी अनुज गुप्ता ने कहा कि फंडामेंटल में धीरे-धीरे बदलाव आ रहा है. बीते सप्ताह इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमत में 2.03 फ़ीसदी की तेजी आई है और यह 1693 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर बंद हुआ. डॉमेस्टिक मार्केट में MCX पर सोना 3.52 फीसदी के भारी उछाल के साथ 2 महीने के उच्चतम स्तर पर ₹51960 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ.
कमोडिटी में तेजी की पूरी उम्मीद
एक्सपर्ट का कहना है कमोडिटी मार्केट में तेजी के लिए सारे फैक्टर सकारात्मक हैं.कच्चे तेल का भाव लगातार बढ़ रहा है इससे कमोडिटी की कीमत में तेजी की पूरी संभावना है.

सोने चांदी के भाव क्या रहेंगे?
एक्सपर्ट्स के अनुसार सोने को लेकर शॉर्ट टर्म सेंटीमेंट काफी मजबूत है. इस दिवाली तक सोना ₹53,000 प्रति ग्राम का भाव जा सकता है वहीं चांदी के भाव दिवाली तक ₹63,000 रुपए प्रति किलो पहुंच सकता है. वहीं साल के अंत तक चांदी ₹65000 प्रति किलो तक का भाव जा सकता है.
•अगर इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो सोना इस महीने 1720 डॉलर (1,41672.10 रुपए) से 1752 डॉलर (1,44,152.75 रुपए) का भाव हो सकता है जबकि चांदी में $20 (1647.46 रुपए) से $21 तक रेट देखने को मिलेगी.
गोल्ड इंपोर्ट में 30 फ़ीसदी गिरावट
रिपोर्ट के अनुसार भारत की तुलना में चीन के टॉप कंज्यूमर्स $20 से $45(3706.79 रुपए) का प्रीमियम ऑफर कर रहे हैं वही तुर्की तो $80 प्रीमियम ऑफर कर रहा है. इस कारण भारत में गोल्ड इंपोर्ट में 30 % की गिरावट आई है वहीं तुर्की का गोल्ड इंपोर्ट 543% रहा.
भारत में गोल्ड रिजर्व क्यों कम हुआ?
पिछले साल की तुलना में इस साल भारत के कंज्यूमर्स के पास 10% कम सोना है. दिवाली और धनतेरस को लेकर हर साल इस समय कुछ टन सोना हर साल रहता था लेकिन इस साल सोना किलो में ही रह गया है. अगर स्थिति बेहतर नहीं हुई तो सोने की कीमत आसमान छू सकती है. देश में दशहरा, धनतेरस और दिवाली के बाद शादियों का सीजन शुरू होगा.
वो कौनसी कंपनी है जो बड़े ब्रांड्स के प्रोडक्ट के लेबल्स बनाती है ? | smallcap Monopoly stocks in India

धनतेरस पर सोना खरीदने से पहले इन पांचों बातों का ध्यान रखें
1.पहला हैं सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें
हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें. साथ में प्योरिटी कोड, टेस्टिंग सेंटर मार्क, ज्वैलर का मार्क और मार्किंग की डेट भी जरूर देख लें.
2. कीमत क्रॉस चेक करें
सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत कई स्रोतों (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से क्रॉस चेक करें. सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है.
3. कैश पेमेंट ना करें बिल लें
सोना खरीदते वक्त कैश पेमेंट बड़ी गलती साबित हो सकती है. यूपीआई जैसे भीम ऐप और डिजिटल बैंकिंग के जरिए पेमेंट करना अच्छा रहता है.आप चाहें तो डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी पेमेंट कर सकते हैं. इसके बाद बिल लेना न भूलें. यदि ऑनलाइन आर्डर किया है पैकेजिंग जरूर चेक करें.
4. भरोसेमंद ज्वेलर से खरीदे
ठगी से बचने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि हमेशा भरोसेमंद ज्वेलर से ही खरीदे. ऐसे ज्वेलर्स टेक्स् जैसे वैधानिक अनिवार्यता का सही तरीके से पालन करते हैं. चूक होने पर उन्हें brand value गिरने की चिंता रहती है.
5. रिसेलिंग पॉलिसी जान ले
कई लोग सोने को निवेश की तरह देखते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आपको सोने की रीसेल वैल्यू के बारे में पूरी जानकारी हो साथ ही संबंधित ज्वैलर की बायबैक पॉलिसी पर भी स्टोर कर्मचारियों से बातचीत कर ले.
3 से 30% तक हो सकती है बनवाई
सोने के गहने खरीदते समय बनवाई या मेकिंग चार्ज का जरूर ध्यान रखें. मशीन से तैयार गहनों का मेकिंग चार्ज 3- 25% होता है. शुद्ध सोने के सिक्कों का मेकिंग चार्ज सबसे कम होता है. कुछ कारीगर बारीक डिजाइन वाले गहने भी तैयार करते हैं. इनकी बनवाई 30% तक हो सकती है इस मामले में मोलभाव की गुंजाइश भी होती है.