देश के सबसे बड़े दानवीर जिन्होंने हर दिन 3 करोड़ रूपए दान किए
हमारे देश में दानवीरो की कमी नहीं है. हमारे शास्त्रों में दान कर्म का बड़ा महत्व बताया गया है वही परंपरा आज भी हमारे देश भारत में चली आ रही है. भारत के लिए यहां 10 लोगों की लिस्ट देखेंगे जिन्होंने सबसे अधिक दान किया है आइए जानते हैं लिस्ट में सबसे ऊपर कौन है? आज हमारे देश में कई बड़े उद्योगपति हैं जमशेदजी टाटा जैसे बड़े उद्योगपति टाटा समूह के संस्थापक थे उन्होंने सदी का सबसे बड़ा दानवीर कहा जाता है इन्हीं से सीखा है रतन टाटा ने आज हम ऐसे उद्योगपति के बारे में बात करेंगे जिन्होंने समाज कल्याण के लिए हर दिन ₹3 करोड़ रूपए का दान किया है आपने सोचा होगा कि इस लिस्ट में पहला नाम गौतम अडानी या फिर मुकेश अंबानी का होगा लेकिन इन दोनों में से पहला नाम किसी का भी नहीं है तो आखिर कौन है?
देश के सबसे युवा दानवीर
भारत के सबसे युवा दानवीर की बात करते हैं तो वह है जेरोधा कंपनी के फाउंडर निखिल कामाथ इन्होंने 1 साल के अंदर 100 करोड़ रुपए कर दिया है जो अपनी कमाई का दान 300% से भी ज्यादा इस बार बढ़ाई है.
सातवें नंबर पर किसका नाम है?
वर्तमान में देश के सबसे अमीर आदमी अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी हैं जिन्होंने 190 करोड़ रुपए दान किए हैं.
पांचवें नंबर पर किसका नाम है?
पांचवें नंबर पर Mindtree ग्रुप के सुष्मिता और सुब्रतो बागची (Susmita and Subroto Bagchi) है इन्होंने 213 करोड रुपए का दान किया है.
चौथे नंबर पर आदित्य बिरला ग्रुप के कुमार मंगलम बिरला है इन्होंने 242 करोड रुपए का दान किया है.
तीसरे नंबर पर दानवीरो की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी है इन्होंने 413 करोड रुपए का दान किया है.
एडलगीव हुरुन इंडिया जेनेरस लिस्ट 2022 से जानकारी मिली है.रिपोर्ट के अनुसार 77 वर्षीय नादर ने प्रतिदिन तीन करोड़ रुपए दान देने के साथ भारत के सबसे उदार व्यक्ति का खिताब हासिल किया है.
विप्रो लिमिटेड के चेयरमैन अजीम प्रेमजी 77 वर्षीय पिछले 2 वर्षों से लगातार टॉप स्थान पर रहे है इस बार वह दूसरे नंबर पर आ गए हैं. जिन्होंने 484 करोड रुपए का वार्षिक दान दिया है.

पहले स्थान पर कौन है?
एडलगीव हुरून इंडिया परोपकार लिस्ट सूची 2022 के अनुसार भारत में कुल 15 व्यक्तियों में 100 करोड़ रुपए से अधिक का वार्षिक दान दिया.
इसके बाद 20 व्यक्तियों ने ₹50 करोड़ से अधिक का दान दिया है.
43 व्यक्तियों ने ₹20 करोड़ से अधिक का दान दिया है रिपोर्ट में कहा गया है कि लार्सन एंड टुब्रो ग्रुप चेयरमैन 80 वर्षीय ए एम नाइक ने ₹142 करोड़ रूपए का दान दिया है.
