सीबीआई ने 34,615 करोड़ की सबसे बड़ी बैंक धोखाधड़ी में वधावन बंधुओ पर केस दर्ज किया | DHFL Bank Fraud case
सीबीआई (CBI) ने अब तक के सबसे बड़े बैंकिंग फ्रॉड के मामले में DHFL के प्रोमोटरों कपिल वधावन और धीरज वधावन के खिलाफ नया केस दर्ज किया है | इन पर यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया (UBI) के नेतृत्व वाले 17 बैंको के समूह से 34,615 करोड़ रूपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है | यह सीबीआई के पास दर्ज हुआ अब तक का सबसे बड़ा बैंकिंग फ्रॉड है | इससे पहले एबीजी शिपयार्ड पर एसबीआई के नेतृत्व वाले 28 बैंको के खिलाफ 22,842 करोड़ रूपए की बैंक धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था | पीएनबी घोटाला 13,578 हज़ार करोड़ रूपए का है | सीबीआई अधिकारियो ने बताया, जांच एजेंसी ने यूबीआई की शिकायत पर DHFL के तत्कालीन सीएमडी कपिल वधावन, डायरेक्टर धीरज वधावन और छह रियल्टी कंपनियों के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने का केस 20 जून को दर्ज किया था | सबीआई के 50 अधिकारियों की टीम ने बुधवार को आरोपियों के मुंबई स्थित 12 ठिकानो पर छापेमारी की | इसमें अमरेलीज रियल्टर्स के सुधाकर शेट्टी और आठ अन्य बिल्डर्स शामिल है |