शेयर बाजार के जादूगर वॉरेन बफे ऐसे बने दुनिया के अमीर आदमी | Big Bull of Share Market Warren Buffett Biography

शेयर बाजार के जादूगर वॉरेन बफे ऐसे बने दुनिया के अमीर आदमी | Big Bull of Share Market Warren Buffett Biography

वारेन बफे को कौन नहीं जानता है? स्टॉक मार्केट का नाम आते ही सबसे पहले वारेन बफेट का नाम आता है और इन्हीं के तो गोल्डन रूल्स को मार्केट में सारे ब्रोकर्स अपनाते हैं और इससे कितने लोग करोड़पति बन चुके हैं आज हम वारेन बफेट के बारे में बहुत कुछ जानेंगे वह बताते हैं कैसे इन्वेस्ट करना चाहिए और काफी सारी उनकी टिप्स के बारे में जानेंगे

वारेन बफेट का प्रारंभिक जीवन (warren Buffett Early Life)

 

वारेन बफेट का जन्म 1930 में Omaha, Nebraska में हुआ था उनका जन्म ऐसे समय में हुआ था जब  अमेरिका में आर्थिक मंदी आई थी वारेन बफेट के पिताजी का नाम Howard Buffet  था वह काफी इंटेलिजेंट व्यक्ति है इनका भी स्टॉक ब्रोकिंग का बिजनेस था और अमेरिका में ग्रेट डिप्रेशन आया और सब बर्बाद हो गया और उनकी माता जी का नाम leila था  वह एक हाउसवाइफ थी लेकिन वह बहुत अच्छी मैथमेटिशियंस दी थी वॉरेन बफेट बताते हैं उनको intelligency उनकी मां से मिली है वह काफी इंटेलिजेंट थी |  उनकी दो बहने है और वह भी काफी इंटेलिजेंट है |

 

वॉरेन बफेट की सबसे बड़ी बात उन्होंने 7 साल की उम्र में ही बिजनेस खोल दिया था  वॉरेन बफे एक warrious leader है वह आज भी 5 से 6 घंटे रोजाना पढ़ते हैं | इनकी पिताजी ने एक लाइब्रेरी बनाई और वॉरेन बफेट ने एक-एक किताबें 10 साल की उम्र में पढ़ ली स्टॉक ब्रोकिंग से रिलेटेड, शेयर मार्केट से रिलेटेड सब कुछ इनको जानकारी हो गई कैसे शेयर मार्केट काम करता है अपने पिताजी को बहुत मानते हैं इनके पिताजी ने हर मोड़ पर इनका साथ दिया बिजनेस कैसे बढ़ाना है उन्हें सिखाया |  मैं अपने पिताजी से काफी नजदीक थे |

 

वारेन बफेट की पहली वाइफ susan Thompson थी उनके तीन बच्चे हैं |

 

वॉरेन बफेट की शिक्षा (Warren Buffett Education) 

 

वॉरेन बफेट की स्कूलिंग Rose Hill Elementary school से हुई | 7 साल की उम्र में उन्होंने ऐसी किताब पढ़ी जिसने उनकी जिंदगी बदल दी उस किताब में बिजनेस कैसे  चलाते हैं  उसके गुण बताएं है | वॉरेन बफे सेल्समैन भी थे डोर टू डोर घर घर जाते कहीं मैगजीन बेचते, कहीं अखबार बेचते बचपन में जो चीजें बेचते थे आज उसके मालिक है वारेन बफेट |

 

वॉरेन बफे कॉलेज गए कॉलेज में टीचर्स को बहुत परेशान किया इनसे टीचर्स काफी परेशान रहते थे टीचर्स को यह शेयर्स बेचते थे |

 

बिजनेसमैन वॉरेन बफे की अनसुनी कहानी

 

11 साल की उम्र में वॉरेन बफे ने cities service का पहला 3 share खरीदा एक share $38 में खरीदा और यहां से  उनको एक सीख मिली शेयर मार्केट में रहना है तो धैर्य रखना होगा शांत हो जाओ | वारेन बफेट के इन्वेस्टमेंट हमेशा long-term होते हैं |

 

15 साल की उम्र में उन्होंने और बहुत सारे  शेयर खरीदें छोटी कंपनी, बड़ी कंपनी सबके शेयर खरीदे अपनी टीचर्स को भी बेचते थे उनको काफी नॉलेज थी | जब उन्होंने कॉलेज खत्म किया उनकी खुद की सेविंग $1000 हो गई थी और वह कहते हैं अपनी सेविंग करते रहो सेविंग हमेशा काम आती है और जो तुमने जो कमाया है वह इन्वेस्ट करते जाओ फिर तुम करोड़पति बन जाओगे ऐसा वह कहते हैं | वॉरेन बफे ने कॉलेज जाने से मना किया लेकिन इनके पिताजी ने  एक एडवाइज दी कॉलेज कभी skip मत करो | 

 

वॉरेन बफे ने University of pennsylvania से पढ़ाई पूरी की 16 साल के थे उन्होंने बिजनेस स्टडी की | 1951 में कोलंबिया से इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री प्राप्त की वहां पर वॉरेन बफेट अपने एक गुरु से मिलते हैं Benjamin Graham यहां से वॉरेन बफेट एक सीख देते हैं अपना एक आइडियल बनाओ एक गुरु को बनाओ और उसकी क्वालिटीज को फॉलो करो |

उन्होंने Benjamin Graham के साथ काम किया काम सीखा और अपना बिजनेस  बनाया |

 

1956 में  वॉरेन बफे ने Buffett Partnership Ltd नाम से कंपनी खोली | वारेन बफे कहते हैं अगर आपका पैशन ही आपका काम बन जाए तो यह कमाल की बात है वॉरेन बफेट को स्टॉक मार्केट, शेयर्स में काफी इंटरेस्ट था उन्होंने अंडरवैल्यूड शेयर्स खरीदें उन कंपनी के शेयर खरीदे जो लॉस में जा रही थी वैल्यू कम थी और सही समय का इंतजार किया जैसे ही सही समय आया सारे शेयर बेच दिए और यहां पर ढेर सारा पैसा कमाया |

 

वारेन बफेट ने एक टैक्सटाइल कंपनी खरीदी Berkshire Hathaway इसके शेयर्स वह खरीदते गए जब तक की इस कंपनी का कंट्रोल उनके हाथ में नहीं आ गया और तब उन्हें पता चला कि यह कंपनी तो लॉस में थी | 

1962 में वारेन बफे मिलेनियर बन गए थे 

 

वॉरेन बफे ने 2006  और 2017 के बीच उन्होंने $28 बिलियन डॉलर दान किया है |

 

वॉरेन बफेट के रूल्स (warren Buffett Rules)

 

Rule 1: Never lose money, Rule No 2: Never forget rule No 1”

 

अंडरवैल्यूड शेयर्स में इन्वेस्ट करें  ऐसी कंपनी में करें जो आने वाले टाइम में हाई रिटर्न्स दे |