वो कौनसी कंपनी है जो बड़े ब्रांड्स के प्रोडक्ट के लेबल्स बनाती है ? | smallcap Monopoly stocks in India

वो कौनसी कंपनी है जो बड़े ब्रांड्स के प्रोडक्ट के लेबल्स बनाती है ? | smallcap Monopoly stocks in India

चाहे कोका कोला (coca cola) हो या फेंटा इनके लेबल सिर्फ एक ही कंपनी बनाती है इसके अलावा एक्वाफिना के लेबल्स, हिमालयन, Bisleri इन सभी के लेबल्स यही कंपनी बनाती है किसान tomato के लेबल्स, क्लीनिक प्लस, fizz और हॉर्लिक्स जैसी कई सारे ब्रांड्स के भी यही लेबल्स बनाती है. आइये जानते है वो कौनसी कंपनी है

कंपनी की शुरूआत

इस कंपनी की शुरुआत 1935 में लाहौर में हुई थी. 1947 में इसे दिल्ली स्थानांतरित कर दिया गया था.
यह कंपनी भारत में लचीली पैकेजिंग सामग्री का एक प्रमुख निर्माण करती है.

•1965 में कंपनी ने पेपर कन्वर्टर्स इंडिया एक मौजूदा इकाई का अधिग्रहण किया था.

•1970 में कंपनी ने नागपुर में एक्सट्रूजन कोटिंग सुविधा की स्थापना की।

• 1991 में कंपनी ने डेनिसन के साथ तकनीकी समझौता किया था .

कंपनी 12 जून 1950 को निगमित एक सूची सार्वजनिक कंपनी है इसे एक विदेशी कंपनी की सार्वजनिक सहायक कंपनी के रूप में वर्गीकृत किया गया हैं और इसका हेडक्वार्टर मुंबई में स्थित है.इसकी अधिकृत शेयर पूंजी 112.80 करोड़ है और कुल चुकता पूंजी 15.10 करोड़ है

कंपनी का परिचालन राजस्व सीमा 31 december 2021 काे समाप्त होने वाली वित्तीय वर्ष के लिए 500 करोड़ से अधिक है.
इसका EBITDA पिछले वर्ष की तुलना में -53.3% कम हो गया है.
इसके बुक नेटवर्क में -6.39% की कमी आई है.

कंपनी का विवरण (Discription)

कंपनी प्राथमिक उपभोक्ता पैकेजिंग और लेबलिंग सामग्री की निर्माता हैं.

कंपनी का उत्पाद और सेवाएं (Production and services)

खाद्य और पेय पदार्थ (Food and Beverages), व्यक्तिगत देखभाल (personal care) और घरेलू (Domestic), फार्मा एंड मेडिकल, tube laminates लेबल्स, other स्पेशलिटी.

कंपनी की वर्तमान स्थिति

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की अंतिम AJM (वार्षिक आम बैठक) 12 मई 2022 को आयोजित की गई थी और इसकी अंतिम बैलेंस शीट 31 december 2021 को समाप्त होने वाली अवधि के लिए तैयार की गई थी

जिस कंपनी की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है हुकामकी इंडिया लिमिटेड (Hukamaki India limited)

हुकमकी इंडिया लिमिटेड के निर्देशक हैं अशोक कुमार बारात, मुरली शिवरामन और अन्य