कितने क्रेडिट कार्ड रखने चाहिए? क्रेडिट कार्ड से बेनिफिट् कैसे ले ?| Credit Card Benefits

कितने क्रेडिट कार्ड रखने चाहिए? क्रेडिट कार्ड से बेनिफिट् कैसे ले ?| Credit Card Benefits

credit card benefits

कितने क्रेडिट कार्ड रखने चाहिए ?

क्या आपको भी  अलग-अलग क्रेडिट कार्ड रखने का शौक है? किसी के पास 5 क्रेडिट कार्ड है हर कार्ड खास जरूरत से जुड़ा है

1. जैसे एयर माइल्स card है जो मुफ्त एयर टिकट जैसे लाभ देता है.

2. दूसरा ई-कॉमर्स कार्ड जो शॉपिंग पर कैशबैक  देता है.

3. तीसरा नो-कॉस्ट ईएमआई जिसके जरिए शॉपिंग  कर सकते हैं और

4.चौथा card पेट्रोल रिवॉर्ड देता है.

5. पांचवा कॉर्पोरेट का चार्ज कार्ड है.

क्या इतने कार्ड्स रखना सही है?

 

असल में किसी के पास कितने क्रेडिट कार्ड होने चाहिए इसका कोई पैमाना नहीं है आप जितने चाहे उतने क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं इसमें सही या गलत  जैसी कोई बात नहीं है. समझदारी वाली बात यह है कि आप सभी कार्ड का इस्तेमाल पूरी जिम्मेदारी से करें अपनी जरूरत को समझे और खर्चों का स्पष्ट ब्यौरा रखें यह देखें कि कौन से क्रेडिट कार्ड खर्च बचत करने में मददगार हो सकते हैं आमतौर पर क्रेडिट कार्ड पर डिस्काउंट, कैशबैक, ईएमआई जैसी सुविधाएं, स्पेशल ऑफर आदि मिलते हैं इनसे जीवन आसान हो सकता है.

 

 क्रेडिट कार्ड (credit card) से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें- 

 

समय पर पूरा बिल चुकाए

आप किसी card के पूरे बेनिफिट तभी ले पाएंगे जब हर महीने बिल पूरा चुकाएंगे यदि ऐसा नहीं हो पा रहा है तो खर्चों पर ब्याज लगेगा ब्याज के कारण सारे लाभ बेकार साबित हो सकते हैं.

 

एक साथ अप्लाई ना करें

कई क्रेडिट कार्ड या लोन के लिए सारे आवेदन एक साथ नहीं करें जब भी आप  ऐसा आवेदन करते हैं तो बैंक क्रेडिट स्कोर चेक करता है ऐसी सब चेकिंग से हर बार क्रेडिट स्कोर थोड़ा कम होगा.  

कार्ड से अलग-अलग लाभ ले

हर कार्ड का अपना बेनिफिट होता है देख ले कि उसकी जरूरत आपको है भी या नहीं यदि आप ज्यादा कार नहीं चलाते हैं तो फ्यूल कार्ड ना ले.

 

नियमित इस्तेमाल करें

यदि आपने क्रेडिट कार्ड ले रखा है  तो उसका इस्तेमाल करें कोई भी कार्ड 1 साल से ज्यादा समय तक  इस्तेमाल न करने पर वह डीएक्टिव हो सकता है. 

credit card benefits