गौतम अडानी कैसे बने दुनिया के तीसरे अमीर आदमी | How Adani became World ‘s 3rd Richest person
गौतम अडानी कैसे बने दुनिया के तीसरे अमीर आदमी | How Adani became World 's 3rd Richest person

दोस्तों आपने यह खबर तो सुनी ही होगी गौतम अडानी वर्ल्ड के तीसरे अमीर आदमी बन गए हैं और अडानी पूरे एशिया के 1st person है जो world’s Richest person की लिस्ट में तीसरे अमीर आदमी है.
हम देखेंगे गौतम अडानी कैसे दुनिया के तीसरे अमीर आदमी बने?
Covid से पहले जो चर्चा होती थी मुकेश अंबानी की. दुनिया में अगर एशिया के अमीर आदमी की बात होती तो मुकेश अंबानी का नाम पहले आता था अब सब जानना चाहते हैं गौतम अडानी के बारे में कौन है गौतम अडानी ?
अभी खबर में बता रहे एक लग्जरी फैशन ब्रांड Louis Vuilton के chief Bernard Arnault (बर्नार्ड अरनॉल्ट) को गौतम अडानी ने world 3rd Richest person की रैंक में पीछे छोड़ दिया है.
- 1st रैंक पर है एलन मस्क उनकी Networth है $251 billion-dollar.
- 2nd रैंक पर है जैफ बेजॉस उनकी Networth है $150 billion-dollar.
- 3rd रैंक पर है गौतम अडानी उनकी Networth है $135 बिलीयन डॉलर.
गौतम अडानी की wealth में Phenomenal change
इसी साल अडानी ने $60.9 बिलीयन dollar अपनी वेल्थ में ऐड किया है जो कि दूसरों से काफी ज्यादा है.
इसी साल अडानी ने फरवरी में मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ा था.
वर्ष 2020 में मुकेश अंबानी की Networth थी $59 बिलीयन डॉलर और गौतम अडानी की Networth थी $10 बिलियन डॉलर यानी मुकेश अंबानी 5 गुना गौतम अडानी से आगे थे और वर्ष 2022 की बात करें तो मुकेश अंबानी की Networth है $91 billion-dollar और गौतम अडानी की Networth है $137 billion dollar तो आप देख सकते हैं गौतम अडानी ने इतना बड़ा jump किया है.
इसका सबसे बड़ा कारण क्या है?
इसका कारण है अडानी की जितनी भी सब्सिडियरी है जैसे Adani Enterprices, Adani ports & sez, Adani power, Adani Green Energy etc ऐसी 7 बड़ी कंपनी है जो मार्केट में listed है और इसमें से 5 ऐसी कंपनी है जिसकी वैल्यूएशन एक लाख करोड़ से भी ज्यादा है.
अदानी ने 2021 में 49 billion डॉलर अपनी wealth में ऐड किया था और इसी साल 2022 में उन्होंने अप्रैल में बिल गेट्स को भी पीछे छोड़ दिया था.
कैसे फैलाया अपना कारोबार ?
पिछले कुछ साल पहले उनका बिजनेस coal से ports तक ही सीमित था लेकिन अब उन्होंने अपना बिजनेस डाटा सेंटर से लेकर सीमेंट, मीडिया और Alumina तक फैला दिया है.
इंडिया का largest private sector port, एयरपोर्ट मुंबई एयरपोर्ट, केरला का एयरपोर्ट देख सकते हैं यह सब अडानी group ही संभालता है. देश में गैस डिस्ट्रीब्यूशन का काम Adani के द्वारा किया जाता है.
ऑस्ट्रेलिया की Carmichael mine environmentalist द्वारा क्रिटिसाइज हो रहा था लेकिन अदानी ने क्या किया वहां पर $70 Billion dollar ग्रीन एनर्जी में इन्वेस्ट कर दिया और वर्ल्ड का लार्जेस्ट renewable energy प्रोड्यूसर बना दिया. आज सीमेंट के अंदर बड़ा एंपायर अडानी बनाते जा रहे हैं. अंबुजा सीमेंट, ACC सब जगह उन्होंने Takeover कर लिया है
मई में अदानी ग्रीन ने जापान का बैंक सॉफ्टबैंक के साथ भी deal की है 3.5 Billion डॉलर में और हाल ही Adani ने एनडीटीवी को खरीद लिया है. promoters का कहना है यह गलत तरीके से हुआ है लेकिन 29% स्टेक खरीद लिया है और 20% कूपन ऑफर दिया गया है अगर यह coupon offer accept हो जाता है तो अदानी के पास Majority stakes होगा. अडानी अब मीडिया में भी आ गया है.
अदानी ने overall अपना बिजनेस चारों तरफ फैला दिया है स्टॉक मार्केट में अदानी ग्रुप के शेयर प्राइस भी तेजी से ऊपर गए. अगर आपने दो-तीन साल पहले अदानी ग्रुप के शेयर्स में इन्वेस्ट किया होता तो आज आप करोड़पति होते हैं.
