Crumb Rubber बनाने वाली कंपनी ने इंवेस्टर्स को दिया ताबड़तोड़ रिटर्न | Crumb Rubber Modifier company
इंडिया में हर साल एक लाख करोड़ स्पेंड किए जाते हैं रोड बनाने में. रोड का कॉन्ट्रैक्ट चाहे किसी भी कंपनी को मिले लेकिन majorily फायदा एक कंपनी को होता है.
टायर Bituminus road बनाने में जो क्रंब रबर मॉडिफाई इस्तेमाल होता है वह इंडिया में मैच्योरिटी एक ही कंपनी बनाती है.
इंडिया में हर साल 9 लाख टायर फेंके जाते हैं उसे वह कंपनी कलेक्ट करती है. Recycle करती है और क्रम रबड़ मॉडिफाई बनाती है जिसकी वजह से इसने पिछले साल 414% के रिटर्न्स दिए है इन्वेस्टर्स को आइये जानते है उस कंपनी के बारे में क्या है कंपनी का पोर्टफोलियो मार्केट कैप आदि.
कंपनी प्रोफाइल
यह कंपनी इस्तेमाल किए गए टायर्स को जो टू व्हीलर फोर व्हीलर के यूज़ टायर होते हैं उन्हें क्रम्बल करती है और रबड़ बनाती है और स्टील वायरस को भी बनाती है एक प्रोसेस के जरिए.
इस कंपनी की Key Client कौन है?
कंपनी के की कस्टमर्स जैसे एमआरएफ, अपोलो, JK tyers, IOCL, Mangalore refinery, Hyundai construction equipments sempertrans etc
कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो ?
कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो जो रबड़ क्रम्बल करके आता है उसके प्रोडक्ट क्या है Crumb rubber modifier (CRM), crumb rubber modified bitumen (CRMB), polymer modified Bitumen (PMB), Bitumen emulsion, reclaimed rubber/ ultrafine crumb rubber compound, cutwire shots etc यह कंपनी बनाती है अभी प्रोडक्ट कौन लेता है?
User Industries
यह प्रोडक्ट रोड रिपेयर या रोड़ बनाने वाली इंडस्ट्री टायर्स और ऑटो पार्ट्स इंडस्ट्री यूज करती है.
Company data
Market cap – 218 crore
Debt – 53.6 crore
Book value – 86.6 crore
Promoters holding – 73.8%
वह कंपनी हैं largest Crumb Rubber modifier टीना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Tinna Rubber & Infrastructure Ltd)
