फ्लिपकार्ट अमेज़न पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट | Flipkart and Amazon great sale 2022

फ्लिपकार्ट अमेज़न पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट | Flipkart and Amazon great sale 2022

भारत में ऑनलाइन शॉपिंग के लिए सबसे ज्यादा दो प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाता है. अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (flipkart) ये दोनों ही इंडियन ई-कॉमर्स क्षेत्र की बड़ी कंपनी मानी जाती हैं. Amazon पर Great Indian Festival और फ्लिपकार्ट पर (Flipkart Big Billion Days) की सेल शुरू हो गई है और दोनों पर अच्छा खासा डिस्काउंट मिल रहा है.

फ्लिपकार्ट (flipkart) और अमेजन (Amazon) की सेल 23 सितंबर रात 12 बजे से शुरू हो गई थीं. इस सेल में लैपटॉप, स्मार्टफोन से लेकर कपड़े, होम एप्लायंसेज, गैजेट जैसे महंगे प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. हमेशा की तरह प्राइम मेंबर्स के लिए सेल एक दिन पहले यानी 22 तारीख से शुरू हो चुकी है.

क्या है सेल के पीछे का बिज़नेस ?

ये कंपनियां इंटरमीडियरी की तरह हैं जो वेंडर्स और कस्टमर्स को अपने प्लेटफॉर्म के जरिए जोड़ती हैं. ये कंपनियां वेंडर्स को अपनी वेबसाइट के जरिए सामान बेचने के लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराती हैं और बदले में बिक्री पर कमीशन लेती हैं.

अमेजन पर भी हैं ऑफ़र्स

फ्लिपकार्ट की तरह ही अमेजन ने भी ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (The Great Indian Festival) में इस बार 2,000 से ज्यादा नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. अमेजन इस शॉपिंग फेस्टिवल में इलेक्ट्रॉनिक्स और एसेसरीज पर 75% तक का डिस्काउंट दे रहा है. इस सेल में स्मार्टफोन्स पर 40% तक का डिस्काउंट और टीवी एंड एप्लायंसेज पर 70% तक की छूट दी जा रही है. वहीं फैशन, होम, किचन और अन्य चीजों पर 80% तक का डिस्काउंट मिल रहा है.

 

flipkart amazon sell

Flipkart के धमाकेदार ऑफर्स

Flipkart ने अपनी सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स और एसेसरीज पर 80% तक का डिस्काउंट देने का अनाउंस किया है. टीवी और एप्लायंसेज पर भी 80% तक का डिस्काउंट है. इसके अलावा फैशन, ब्यूटी, टॉय, स्पोर्ट और दूसरी चीजों पर 60%-80% का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. Flipkart पर फूड एंड बेवरेज और किचन-डाइनिंग पर 85% तक डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है. वहीं डोर मैट्रेसेज पर भी 85% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है जो कि कस्टमर्स के लिए अच्छा अवसर है.

कंपनी इन सेल से सेल्स वॉल्यूम को बढाती है. ऐसे में सेल्स वॉल्यूम के बढ़ने से कस्टमर बढ़ते है. इसीलिए अमेजन और फ्लिपकार्ट (Flipkart & Amazon) जैसी कंपनियां भी कस्टमर को आकर्षित करने के लिए भारी डिस्काउंट देती हैं. वही अहम बात यह बात यह है कि सेल में प्लेटफॉर्म और वेंडर दोनों की भूमिका है.

वेंडर्स की क्या भूमिका है ?

इन सेल्स के दौरान वॉल्यूम बढ़ाने के लिए प्लेटफॉर्म्स अपने कमीशन को कम कर देते हैं इससे उनका पुराना स्टॉक क्लियर हो जाता है. इन स्थितियों में एक लिक्विडेटर कंपनी से रिटेल प्राइस के 20-30% पर बड़ा स्टॉक खरीद लेता है। इसके बाद वो इसे छोटे मार्जिन पर ऑनलाइन बिक्री के लिए रख देता है और फिर ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा ग्राहकों को खरीदारी के लिए आकर्षित करता है.

वहीं भारी बिक्री वाली सेल्स में मार्जिन कम हो लेकिन वॉल्यूम बढ़ने से कमाई ज्यादा होती है. ऐसे में मोबाइल, टीवी, लैपटॉप जैसी चीजें बल्क में बेचे जाने के कारण ही इतने भारी डिस्काउंट पर मिल पाती हैं. इसके अलावा बल्क में बेचे जाने के कारण कंपनी के साथ-साथ वेंडर का भी प्रॉफिट मिलता है.