Tracxn Technology के स्टॉक में तेजी जाने ग्रे मार्केट का हाल | Tracxn Technology IPO listing

Tracxn Technology के स्टॉक में तेजी जाने ग्रे मार्केट का हाल | Tracxn Technology IPO listing

trxcn technology ipo

क्या आप इनिशियल पब्लिक आफरिंग (आईपीओ) में इन्वेस्टमेंट करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है ट्रेक्शन टेक्नोलॉजी के तीन दिवसीय इनिशियल पब्लिक आफरिंग को अच्छा रिस्पांस मिला है.

Private market intelligence प्लेटफार्म tracxn technology 20 अक्टूबर को बाजार में उतरेगी. बीएससी से जानकारी के अनुसार 20 अक्टूबर गुरुवार को tracxn टेक्नोलॉजी के इक्विटी शेयर को सूचीबद्ध किया जाएगा और प्रतिभूतियों के ‘ बी’ समूह की सूची में एक्सचेंज पर लेनदेन के लिए भर्ती कराया गया.

यह इस कैलेंडर वर्ष में सूचीबद्ध होने वाली 22वीं कंपनी होगी.

Tracxn ने अपने पब्लिक इश्यू के जरिए 309 करोड रुपए जुटाए है. क्योंकि यह पूरी तरह से बिक्री की पेशकश बिक्री की पेशकश थी. बिक्री करने वाले शेयरधारकों ने issue खर्च को कम करने के बाद उन फंडों को प्राप्त किया.

पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड 75 से 80% रुपए प्रति शेयर था, जिसे 10 से 12 अक्टूबर के दौरान सिर्फ 2.01 गुना सब्सक्राइब किया गया था.

Tracxn technology IPO की वित्तीय स्थिति

जून वित्त वर्ष 23 को समाप्त तिमाही में कंपनी ने 18.4 करोड़ रुपए के राजस्व 0.8 करोड रुपए का लाभ दर्ज किया जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 14.97 करोड़ रुपए के राजस्व पर 0.7 करोड रुपए का नुकसान हुआ था. जो विशेषज्ञों को लगता है कि भविष्य में इसमें सुधार की संभावना है.

बाजार में गिरावट वाले दिन Tracxn टेक्नोलॉजी के आईपीओ की लिस्टिंग हुई है और आईपीओ प्राइस से मामूली बढ़त के साथ शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग हुई है. 80 रुपए के प्राइस वाले Tracxn टेक्नोलोजी के IPO की लिस्टिंग 84.50 रुपए प्रति शेयर के भाव पर हुई है. अच्छी शुरुआत नहीं होना से जिसके बाद शेयर में जबरदस्त तेजी लौटी और शेयर 22 फीसदी से ज्यादा के उछाल के साथ 98.40 रुपए के लेवल तक पहुंचा. अभी शेयर 20 फ़ीसदी की तेजी के साथ 95.90 रुपए पर ट्रेड कर रहा है.

आईपीओ में पूरी तरीके से ऑफर फॉर सेल के जरिए शेयर बेचा गया. कंपनी प्रमोटर्स और निवेशक 38,67208 शेयर आईपीओ में ऑफलोड किया है. प्रमोटर्स नेहा सिंह और अभिषेक गोयल ने 76. 62 लाख शेयर अपलोड किए हैं तो फ्लिपकार्ट के फाउंडर बिन्नी और सचिन बंसल ने 12. 63 लाख शेयर आईपीओ के जरिए ऑफलोड किया है.
बेंगलुरु बेस्ड Tracxn टेक्नोलॉजी दुनिया की दिग्गज मार्केट इंटेलिजेंस प्रोवाइडर में से एक है.

आईपीओ को इन्वेस्टर्स का फीका रिस्पांस मिला था. रिटेल कैटेगरी 4.87 गुना संस्थागत निवेशकों का कोटा 1.66 फ़ीसदी और गैर संस्थागत निवेशकों का कोटा केवल 80 फ़ीसदी सब्सक्राइब हुआ.

आईपीओ से पहले Tracxn ने 15 एंकर निवेशको से 139 करोड़ रुपए जुटाए हैं. जिसमें कोटक म्युचुअल फंड, निप्पन इंडिया म्यूच्यूअल फंड, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस शामिल है.

ट्रेक्शन टेक्नोलॉजी आईपीओ इश्यू का उद्देश्य

ऑफर का उद्देश्य स्टॉक एक्सचेंज पर इक्विटी शेयरों को सूचीबद्ध करने और बेचने वाले शेयरधारकों (नेहा सिंह, अभिषेक गोयल, एलिवेशन कैपिटल, एक्सेल) द्वारा शेयरों की बिक्री के लाभों का प्राप्त करना है भारत IV (मॉरीशस) लिमिटेड, SCI इन्वेस्टमेंट, प्रशांत चंद्र, बिन्नी बंसल, सचिन बंसल, WGG इंटरनेशनल लिमिटेड साहिल बरुआ, दीपक सिंह, Trusty, NRIN फैमिली ट्रस्ट, मिलिवेज फंड LLC,रत्नागिरी मातृभूमि, ट्रस्टी, कोल्लूरी लीविंग ट्रस्ट, Apolato Asia limited और मनोज कुमार गांधी) ऑफर में हैं. कंपनी को इस सार्वजनिक पेशकश से कोई आय नहीं मिलेगी और पूरी तरह से प्रमोटर्स के पास जाएगी.

आवेदन का स्टेटस ऐसे चैक करें

Tracxn टेक्नोलॉजी IPO के लिए रजिस्ट्रार हैं जिन लोगों ने आईपीओ के लिए आवेदन किया है वे बीएससी की वेबसाइट या Link Intime private की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवंटन का स्टेटस चेक कर सकते हैं.

BSE की वेबसाइट पर ऐसे चैक करें स्टेट

जिन लोगों ने आईपीओ के लिए आवेदन किया है वे बीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आईपीओ आवेदन की स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

•’ Issue Type’ के तहत Equity ka ऑप्शन choose करे.

•मैन्यू में issue name tracxn टेक्नोलॉजी आईपीओ चूस करें.

•बॉक्स में अपना आवेदन नंबर या आईडी डाल दे या अपना पैन कार्ड डिटेल डाल दें.

•I’m not a Robot पर क्लिक करें और submit करे.

Link Intime वेबसाइट पर ऐसे करे चेक

•अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

•ट्रैक्सन टेक्नोलॉजी पर आईपीओ पर क्लिक करें.

•आवेदन नंबर, पैन कार्ड या डिमैट अकाउंट में से किसी एक की डिटेल दे.

•Captcha फील करें और सबमिट करें

•Tracxn टेक्नोलॉजी आईपीओ आवंटन का स्टेटस आपकी स्क्रीन पर शो हो जाएगा.
क्या आप इनिशियल पब्लिक आफरिंग (आईपीओ) में इन्वेस्टमेंट करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है ट्रेक्शन टेक्नोलॉजी के तीन दिवसीय इनिशियल पब्लिक आफरिंग को अच्छा रिस्पांस मिला है.

Private market intelligence प्लेटफार्म tracxn technology 20 अक्टूबर को बाजार में उतरेगी. बीएससी से जानकारी के अनुसार 20 अक्टूबर गुरुवार को tracxn टेक्नोलॉजी के इक्विटी शेयर को सूचीबद्ध किया जाएगा और प्रतिभूतियों के ‘ बी’ समूह की सूची में एक्सचेंज पर लेनदेन के लिए भर्ती कराया गया.

यह इस कैलेंडर वर्ष में सूचीबद्ध होने वाली 22वीं कंपनी होगी.

Tracxn ने अपने पब्लिक इश्यू के जरिए 309 करोड रुपए जुटाए है. क्योंकि यह पूरी तरह से बिक्री की पेशकश बिक्री की पेशकश थी. बिक्री करने वाले शेयरधारकों ने issue खर्च को कम करने के बाद उन फंडों को प्राप्त किया.

पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड 75 से 80% रुपए प्रति शेयर था, जिसे 10 से 12 अक्टूबर के दौरान सिर्फ 2.01 गुना सब्सक्राइब किया गया था.

Tracxn technology IPO की वित्तीय स्थिति

जून वित्त वर्ष 23 को समाप्त तिमाही में कंपनी ने 18.4 करोड़ रुपए के राजस्व 0.8 करोड रुपए का लाभ दर्ज किया जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 14.97 करोड़ रुपए के राजस्व पर 0.7 करोड रुपए का नुकसान हुआ था. जो विशेषज्ञों को लगता है कि भविष्य में इसमें सुधार की संभावना है.

बाजार में गिरावट वाले दिन Tracxn टेक्नोलॉजी के आईपीओ की लिस्टिंग हुई है और आईपीओ प्राइस से मामूली बढ़त के साथ शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग हुई है. 80 रुपए के प्राइस वाले Tracxn टेक्नोलोजी के IPO की लिस्टिंग 84.50 रुपए प्रति शेयर के भाव पर हुई है. अच्छी शुरुआत नहीं होना से जिसके बाद शेयर में जबरदस्त तेजी लौटी और शेयर 22 फीसदी से ज्यादा के उछाल के साथ 98.40 रुपए के लेवल तक पहुंचा. अभी शेयर 20 फ़ीसदी की तेजी के साथ 95.90 रुपए पर ट्रेड कर रहा है.

आईपीओ में पूरी तरीके से ऑफर फॉर सेल के जरिए शेयर बेचा गया. कंपनी प्रमोटर्स और निवेशक 38,67208 शेयर आईपीओ में ऑफलोड किया है. प्रमोटर्स नेहा सिंह और अभिषेक गोयल ने 76. 62 लाख शेयर अपलोड किए हैं तो फ्लिपकार्ट के फाउंडर बिन्नी और सचिन बंसल ने 12. 63 लाख शेयर आईपीओ के जरिए ऑफलोड किया है.
बेंगलुरु बेस्ड Tracxn टेक्नोलॉजी दुनिया की दिग्गज मार्केट इंटेलिजेंस प्रोवाइडर में से एक है.

आईपीओ को इन्वेस्टर्स का फीका रिस्पांस मिला था. रिटेल कैटेगरी 4.87 गुना संस्थागत निवेशकों का कोटा 1.66 फ़ीसदी और गैर संस्थागत निवेशकों का कोटा केवल 80 फ़ीसदी सब्सक्राइब हुआ.

आईपीओ से पहले Tracxn ने 15 एंकर निवेशको से 139 करोड़ रुपए जुटाए हैं. जिसमें कोटक म्युचुअल फंड, निप्पन इंडिया म्यूच्यूअल फंड, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस शामिल है.