कैसे गौतम अडानी दुनिया के दूसरे अमीर आदमी बने ?| Gautam Adani 2nd Richest person
कैसे गौतम अडानी दुनिया के दूसरे अमीर आदमी बने ?| Gautam Adani 2nd Richest person

गौतम अडानी ने फिर से इतिहास रचा गौतम अडानी बने दुनिया के दूसरे बड़े आदमी. फॉर्ब्स रियल टाइम बिलिनियर इंडेक्स में गौतम अडानी दुनिया के दूसरे बड़े रईस आदमी बन गए अब दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों की लिस्ट में एलन मस्क के बाद अब गौतम अडानी का नाम आता है और अडानी के पास 155.7 अरब डालर की संपत्ति है नंबर वन पर है एलन मस्क उनकी संपत्ति 273.5 अरब डॉलर है.
गौतम अडानी की वेल्थ पिछले 2.5 साल में 26 गुना से ज्यादा बड़ी है और 250% के ऊपर के है CAGR रिटर्न्स है. लेकीन वैल्थ के साथ-साथ उनका debt भी बड़ा है क्या जानते हैं उनका debt कितना है? 2.6 ट्रिलियन.
कहां से आ रहा है अडानी के पास इतना पैसा?
अडानी की दौलत का बड़ा हिस्सा अदानी समूह के पास होता है जिससे उन्होंने इसकी स्थापना की थी अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी पावर और अदानी ट्रांसमिशन में उनके पास 75% हिस्सेदारी है. वह अदानी टोटल गैस का लगभग 37% अदाणी पोर्ट्स और विशेष आर्थिक क्षेत्र का 65% और अदानी ग्रीन एनर्जी का मालिक है यह सभी कंपनियां सार्वजनिक रूप से कारोबार करती है।
ब्लूमबर्ग के अनुसार अदानी के पास भारत में सबसे बड़ा बंदरगाह संचालक, थर्मल कोयला उत्पादक और कोयला व्यापारी है।
अडानी का जमीन से आसमान तक पहुंचने का सफर?
•वर्ष1962 में गौतम अदानी का जन्म हुआ गुजरात में हुआ.
•वर्ष1980 में मुंबई में हीरा व्यापारी के रूप में काम किया.
•वर्ष1981 में अपने प्लास्टिक कारखाने में भाई की मदद करने के लिए अहमदाबाद लौट आए.
•वर्ष1988 में अपनी प्रमुख कंपनी अदानी एंटरप्राइजेस की स्थापना की.
•वर्ष1994 में मुंद्रा में अपनी कंपनी के कार्गो को संभालने के लिए एक बंदरगाह का स्थापित करने की मंजूरी प्राप्त की.
•वर्ष 1997 में अदानी का अपहरण कर लिया गया और फिरौती के लिए बंधक बना लिया गया था.
•वर्ष2007 मई मुंद्रा पोर्ट एंड स्पेशल इकोनामिक जोन ने भारत में कारोबार शुरू किया.
•वर्ष 2008 में मुंबई के ताज होटल में हुए हमले में अदानी बाल-बाल बचे.
•वर्ष 2009 में अदानी पावर ने भारत में कारोबार शुरू किया.
