Flipkart अब 70 अरब डॉलर के valuation पर लाना चाहती है IPO
Flipkart IPO: वॉलमार्ट (Walmart) के स्वामित्व वाली भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने अपने इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) ऑफर के वैल्यूएशन के लक्ष्य को करीब एक तिहाई बढ़ा दिया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स (Reauters) की एक रिपोर्ट के मुताबिक Flipkart अब 60 से 70 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर आईपीओ से पैसा जुटाने की तैयारी कर रही है, जबकि पहले उसने 50 अरब डॉलर के वैल्यूएशन के साथ IPO लाने का target रखा था।
रॉयटर्स ने दो सूत्रों के हवाले से बताया कि Flipkart अमेरिकी शेयर बाजार में लिस्ट होने की तैयारी कर रही है और इसका IPO इस साल नहीं आकर अगले साल यानी 2023 में आएगा। Flipkart भारत के तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स e-commerce सेक्टर की एक प्रमुख कंपनी है , जहां इसका मुकाबला अमेरिकी की दिग्गज ईकॉमर्स कंपनी Amazon से है।
Flipkart को क्यों देर हो रही है IPO लाने में
Flipkart ने हाल ही में दो नए बिजनेस में कदम रखा है। इसमें ऑनलाइन हेल्थकेयर सर्विस (Health service) और ट्रैवल बुकिंग (Travel booking) भी है। flipkart को उम्मीद है कि इन बिजनेस से आने वाले समय में उसके वैल्यूएशन को बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसलिए वह IPO लाने से पहले थोड़ा समय लग रहा है। इसके अलावा यूक्रेन (Ukraine) पर रूस के आक्रमण के बाद से ग्लोबल मार्केट में आई अस्थिरता से भी कंपनी IPO लाने की समय सीमा पर दोबारा विचार करने को मजबूर हो गई है।
फ्लिपकार्ट ने लॉन्च किया ‘Health+’ App
फ्लिपकार्ट ने पिछले साल ट्रैवल बुकिंग मुहैया कराने वाली भारतीय वेबसाइट क्लियरट्रिप (Cleartrip) का अधिग्रहण किया था। वहीं इस week की शुरुआत में उसने दवाओं और दूसरी हेल्थकेयर सेवाओं को ऑफर करने के लिए “Health+” नाम से एक ऐप लॉन्च किया है।
रॉयटर्स ने एक सूत्र के हवाले से बताया, “फ्लिपकार्ट का मानना है कि उसने शुरुआत में जितनी उम्मीद की थी, उससे कहीं अधिक वैल्यूएशन उसे मिल सकता है। ट्रैवल बिजनेस से पहले ही उन्हें अच्छे नतीजे मिलने शुरू हो गए हैं।” एक सूत्र ने बताया कि फ्लिपकार्ट का IPO वैल्यूएशन 70 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। वहीं एक दूसरे सूत्र ने इसके 60 से 65 अरब डॉलर के बीच रहने का अनुमान जताया।
वॉलमार्ट (wallmart) के सीईओ IPO पर क्या बोले
वॉलमार्टके सीईओ ने बीते दिसंबर में एक एनालिस्ट कॉन्फ्रेंस के दौरान फ्लिपकार्ट के IPO पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि फ्लिपकार्ट का बिजनेस प्रदर्शन ठीक उसी तरह आगे बढ़ रहा है, जैसा हमने सोचा था। उन्होंने कहा कि IPO लाने की योजना लगभग तैयार है। हालांकि उन्होंने IPO की समयसीमा नहीं बताई थी।
वॉलमार्ट (walmart) के पास है 77% हिस्सेदारी
रॉयटर्स ने कंपनी के सूत्रों के हवाले से बताया कि फ्लिपकार्ट साल 2023 की पहली छमाही में अपना IPO लाने की योजना पर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि flipkart सिंगापुर में रजिस्टर्ड कंपनी है, जो अमेरिका में लिस्ट होना चाहती है। अमेरिका की दिग्गज रिटेल कंपनी वॉलमार्ट ने 2018 में करीब 16 अरब डॉलर की एक भारी-भरकम डील में फ्लिपकार्ट की 77% हिस्सेदारी खरीदी थी।