गूगल से कैसे करें घर बैठे लाखों की कमाई | Earn from Google App
Table of Contents
गूगल का नाम कौन नहीं जानता है गूगल को बच्चा बच्चा भी जानता है कुछ भी सर्च करना होता है सीधा गूगल खोलते हैं और सर्च करते हैं क्या आप जानते हैं हम गूगल से पैसा भी कमा सकते हैं आज हम यह जाने कि गूगल की कौन सी ऐसी एप्लीकेशन से जिससे हम earning कर सकते हैं।
1.You Tube
यूट्यूब का क्रेज आजकल इतना है जितना शायद ही किसी और ऐप में होगा और इससे earning भी अच्छी होती है अगर आप यूट्यूब पर अच्छे कंटेंट बनाकर अपलोड करते हैं तो इससे अच्छी खासी अर्निंग होती है।
2. Google My Business
ये ऐसा ऐप है जिससे लाखों और करोड़ों लोगों earning करते हैं आपका जो भी बिजनेस है उसे गूगल से कनेक्ट करें या आप सर्विस प्रोवाइडर है अपनी वेबसाइट को गूगल पर रजिस्टर जरूर करें इसका रजिस्ट्रेशन फ्री है इसे कस्टमर भी ज्यादा आते हैं और अर्निंग होगी।
3. GoogleTranslator
गूगल ट्रांसलेट से earning कैसे होगी? कुछ कंपनीज और ऐसे जैसे होती है गूगल ट्रांसलेट की जरूरत पड़ती है जैसे फेंसिंग कुछ ऐसे प्लेटफार्म है Fiverr, Upwork इन पर एक्सप्लोर कर सकते हैं।
4. Google Opinion Rewards
जब यह शुरू हुआ था गूगल सर्वे के लिए कुछ डॉक्यूमेंट फील करने देता था, ऐसे छोटे-मोटे काम लोगों को मिलने लग गए थे इस ऐप पर लॉग इन करना कि है आप इसमें और explore कर सकते हैं।
5. Task me
यह गूगल की तरह ही है इसमें कुछ टास्क कंप्लीट करने पर कुछ अमाउंट मिलता है इसमें टास्क की वैरायटी ज्यादा होती है। गूगल किसी टास्क को पूरा करने के लिए पर्टिकुलर टाइम देगा।
6. Google Maps
हम कहीं भी जाने के लिए गूगल मैप देखते हैं । गूगल मैप्स पर इंफॉर्मेशन लोकल गाइड देते हैं इसमें गूगल रिवॉर्डर् भी देता है आप पैसे भी कमा सकते हो।
7. Google sheets
इसका यूज डेटाशीट को मैनेज करने के लिए किया जाता है आप किसी कंपनी या organisation के डाटा को organise कर सकते हैं आप पार्ट टाइम जॉब लगती लैंसिंग करके earning कर सकते हैं. ये पूरी तरह free of cost हैं.
8. Google Ads
अगर आपका कोई बिजनेस है या वेबसाइट है ब्लॉगिंग करते हैं या यूट्यूब है तो आप अपनी वेबसाइट को गूगल एप से लिंक करके पैसा कमा सकते हैं।
9. Blogger
यह भी गूगल का फ्री एप्लीकेशन है जहां पर आप फ्री में ब्लॉक क्रिएट कर सकते हैं आप अपने इंटरेस्ट की फील्ड में ब्लॉग लिख सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं अगर आपको आर्टिकल लिखने का शौक है तो आप ब्लॉगर पर अपना आर्टिकल पोस्ट कर सकते हैं। आप आर्टिकल लिखकर ब्लॉग को मोनीटाइज करके उससे आपकी earning स्टार्ट होगी।
10. Google slides
गूगल स्लाइड का चाहे आप वर्किंग profession में हो, स्टूडेंट हो सभी करते हैं इसमें हम किसी भी कंपनी की प्रेजेंटेशन बनाते हैं आपके पास अगर कोई आईडिया है तो उसे गूगल स्लाइड में अच्छी presentation बना सकते हैं।
इन आप की खास बात यह है यहां कोई पैसे देने की जरूरत नहीं होगी आप फ्री ऑफ कॉस्ट अकाउंट बना सकते हैं।