DogeCoin क्या है? | what is DogeCoin in Hindi?
DogeCoin क्या है?|what is DogeCoin in Hindi?
Dogecoin क्या है, इसको कैसे खरीद सकते है आइये जानते है पूरी जानकी हिंदी में
DogeCoin क्या है? (what is DogeCoin in Hindi)?
यह एक डिजिटल मुद्रा (Digital currency) है जो एक मजाक के रूप में शुरू हुआ था| Dogecoin का कुल मूल्य लगभग $50 Billion है| यह मार्केट में नंबर 5 सबसे मूल्यवान क्रिप्टोक्यूरेंसी (cryptocurrency) है|
Dogecoin एक वर्चुअल (virtual) मतलब डिजिटल मुद्रा (digital currency) है। ये दूसरी कर्रेंसी (currency) से अलग है क्यूंकि Dogecoin को हम देख नहीं सकते हैं और ना ही उसे पैसों की तरह छू सकते हैं। हम Dogecoin को सिर्फ online खरीद और बेच सकते हैं। आप dogecoin की trading कर सकते है।
माना जा रहा है कि दुनियाभर में करीब 128 अरब से ज्यादा डॉजकॉइन (Dogecoin) circulation में है। इसे महज एक शुरुआत कहा जा रहा है। present के डाटा के अनुसार लोगो का interest bitcoin से भी ज्यादा Dogecoin cryptocurrency में बढ़ रही है।
Dogecoin cryptocurrency को बनाने के पीछे भी एक मजेदार कहानी है जो की एक कुत्ते के मीम (memes) से related है और इसी प्रेरणा से प्रेरित होकर इस coin को बनाया था। जब इसे बनाया गया था तो इसके बाद काफी समय के बाद भी इसका ज्यादा फायदा नहीं हुआ था पर वर्तमान में यह currency चर्चाओं में आसमान छू रही है।
Dogecoin को किसने बनाया?
Dogecoin के मालिक Billy Markus और Jackson Palmer हैं। इन्होने Dogecoin की शुरुआत 2013 में की थी और दोनों ही सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। इन्होने dogecoin की शुरुआत मजाक में की थी जो आज अरबों की currency बन चुका है।
Billy Markus और Adobe Engineer Jackson Palmer ने पीयर-टू-पीयर ट्रांजैक्शन (Peer-To-Peer Transaction) के लिए इसे शुरू किया था। उन्होंने डॉजकॉइन (dogecoin) के लिए किसी फैन्सी Album को चुनने की जगह जापानी कुत्ते की एक ब्रीड शिबा इनू (Shiba Inu) को चुना। यह पहले से ही online popular हो गया था।
Dogecoin के फायदे क्या हैं ?(Benefits of Dogecoin)
1. इसमें transaction fees भी बहुत है कम है दुसरे payment options की तुलना में|
2. Dogecoin में fraud होने के chances बहुत ही कम है।
3. इसमें अलग अलग प्रकार के Cryptography Algorithm का उपयोग किया जाता है इसीलिए account भी secure होता है |
4. ये normal digital payment से ज्यादा secure होते है।
Dogecoin के नुकसान क्या हैं?
1. Dogecoin में एक बार transaction पूरा हो जाने पर उसे reverse नहीं कर सकते है क्योंकि इसमें ऐसा कोई options नहीं होता है।
2. अगर आपका Wallet के ID गुम जाती है तो वो हमेशा के लिए खो जाती है क्यूंकि इसे दुबारा नहीं मिलती है | अगर आपके wallet में जितने भी पैसे है वो हमेशा के लिए रह जाते है।
Dogecoin का भविष्य क्या है? (Future of dogecoin)
Dogecoin क्या किसी भी coin की भविष्य के बारे में बात करना लगभग नामुमकिन है क्योंकि इनकी price उप्पर-निचे होती रहती है कभी भी यदि मार्केट नीचे जाता है तो यह भी उसी तेजी से नीचे की तरफ जाते हैं और अगर dogecoin की बात करे तो इसका भविष्य काफी अच्छा नजर आ रहा है और बीते कुछ दिनों में इसमें बहुत ही ज्यादा उछाल आया है|
Dogecoin कैसे खरीदें? (How to Buy Dogecoin)
अगर आप Dogecoin खरीदना चाहते हैं तो खरीद सकते हैं। किसी भी दूसरी क्रिप्टोकरंसी की तरह डॉजकॉइन (Dogecoin) को क्रिप्टोकरंसी (cryptocurrency) wallet या online platform के जरिए खरीदा जा सकता है।
डॉजकॉइन (dogecoin) के लिए डेडिकेटेड वॉलेट भी हैं, जिन्हें स्मार्टफोन के जरिए खरीदा जा सकता है। भारत (India) में BuyUcoin, Bitbns, या Zebpay के जरिए डॉजकॉइन (Dogecoin) खरीदा जा सकता है। इन प्लेटफॉर्म्स पर क्रिप्टोकरंसी (cryptocurrency) की खरीददारी के पहले केवाईसी (KYC) process को पूरा करना होता है।
