दिवाली से पहले सोना खरीदने का अच्छा मौका है |Dhanteras Gold silver price

दिवाली से पहले सोना खरीदने का अच्छा मौका है |Dhanteras Gold silver price

Gold price

धनतेरस पर बढ़ेगी गोल्ड की सेल

धनतेरस और दिवाली पर लोग सोना चांदी खरीदना शुभ मानते हैं और सोना निवेश करना शुभ मानते हैं. इन त्योहारों पर ज्वेलरी बाजार में सोने और चांदी के सिक्कों की मांग बढ़ रही है डिमांड बढ़ने के लिए ज्वेलर्स ग्राहकों को ऑफर्स भी दे रहे हैं कुछ महीने से सोने की कीमतें सीमित दायरे में कारोबार कर रही है.
गोल्ड धनतेरस के समय में 49,000 से ₹50,000 रुपए तक का कारोबार कर सकता है.

विश्व स्वर्ण परिषद के क्षेत्रीय मुख्य कार्यपालक अधिकारी सोमसुंदरम पिआर ने कहा “एक प्रतीक के रूप में सोने की खरीद से इन त्योहारों के आसपास सकारात्मकता बढ़ती है. इसके अलावा स्थानीय स्तर पर सोने की कीमतों में हुई कमी से उपभोक्ताओं की भावना सकारात्मक लग रही है”

पीएनजी ज्वेलर्स के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सौरभ गाडगिल ने कहा कि त्योहारों मौसम की शुरुआत से ही यह साल काफी अच्छा रहा उन्होंने कहा “हमें उम्मीद है कि यह रुझान धनतेरस और दिवाली के दौरान भी जारी रहेगा हम इस साल बिक्री में लगभग 20% वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं.”

कल्याण ज्वेलर्स इंडिया के कार्यकारी निदेशक रमेश कल्याणरमन ने कहा कि ग्राहक असंगठित क्षेत्र के बुक संगठित क्षेत्र को अधिक तरजीह दे रहे हैं. इस धनतेरस के दौरान संगठित कंपनियों को फायदा होगा.

 

Gold price

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी की कीमत

इंटरनेशनल मार्केट में सोने में गिरावट के साथ 1,643.5 dollar प्रति औंस के सत्र पर कारोबार हो रहा था. इसी तरह चांदी 18.62 dollar प्रति औंस के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी.

एक्सपर्ट्स का क्या कहना है?

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलिप परमार ने कहा “Trezery yields में उछाल और पॉलिसीमेकर्स की ओर से ज्यादा आक्रमक रुख जैसे मिले-जुले संकेतों के बाद आकलन के बाद स्पॉट कॉमेक्स गोल्ड में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है.

आगे सोने के भाव क्या रहने वाले हैं

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर December 2022 में डिलीवरी वाले सोने के दाम में बुधवार को ₹105 रुपए यानि 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ ₹50,309 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इसी तरह Feb 2023 में डिलीवरी वाले में 42 रुपए यानि 0.08 फीसदी की टूट के साथ 50,580 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी इस तरह मार्च 2023 में डिलीवरी वाली चांदी में 0. 61 फ़ीसदी की टूट के साथ 57,378 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी.

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.