देवयानी इंटरनेशनल का शेयर आया जमीन पर | Devyani International share price

देवयानी इंटरनेशनल का शेयर आया जमीन पर | Devyani International share price

Devyani international ltd

शेयर बाजार के कारोबार में देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International) के शेयर फिसल रहे हैं | Bloomberg की रिपोर्ट में कुछ बड़ी खबर आती है इसके Buyer और seller के बारे में जानकारी नहीं है | 

 

Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के करीब 2.64 करोड़ शेयरों का ट्रांसफर किया जो कंपनी की पूंजी है उसके 2.33 फ़ीसदी है इससे पहले एक रिपोर्ट सीएनबीसी टीवी ने जानकारी दी है कि कंपनी 182- 196.25 प्रति शेयर के भाव पर लगभग 3 फ़ीसदी हिस्सेदारी Dunearn  Investment (Mauritius) Pvt Ltd कंपनी को बेच सकता है |

 

इस ऑफर का बेस 2.6 करोड़ शेयर (2.19 फ़ीसदी इक्विटी) हो सकता है और साथ में एक 87.76 लाख शेयर (0.73 फ़ीसदी इक्विटी) का अपसाइड ऑप्शन रहने की संभावना है यह भी बताया जा रहा है कि 8-8.6 करोड़ डॉलर की बिक्री हो सकती है |

 

क्या आप जानते हैं वर्तमान में  Dunearn Investment कि देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International) में 16.26 फ़ीसदी की हिस्सेदारी है |

 

इस कंपनी के स्टॉक के उतार-चढ़ाव देखते हैं इस स्टॉक में लगातार मार्केट में 4 सेशन में गिरावट हुई है और इस बीच लगभग 14% टूटा है जबकि इस साल अब तक 18% शेयर ऊपर गया है |

 

आज का स्टॉक प्राइस क्या है?

 

  • Devyani International का शेयर 9.40 रुपए यानी 4.56% गिरा है 187.40 रुपए के आसपास नजर आ रहा है|
  • स्टॉक का 52 week high 215 रुपए पर है |
  • स्टॉक का 52-week low 107.55 पर है | स्टॉक का वर्तमान वॉल्यूम 11,896390 शेयरों का है| कंपनी का मार्केट कैप 22,618 करोड़ रुपए है |